कोयला खदानों के लिए बोली जमा कराने की तिथि 13 जनवरी तक बढ़ी

नयी दिल्ली (एजेंसी/वार्ता): कोयला मंत्रालय ने वाणिज्यिक कोयला खदान नीलामी व्यवस्था के तहत इस समय चल रही प्रक्रिया में बोली जमा करने की तारीख बढ़ा कर 13 जनवरी कर दी है। यह जानकारी मंत्रालय की सोमवार को जारी एक विज्ञप्ति में दी गयी है। मंत्रालय ने पांचवें दौर की नीलामी के दूसरे प्रयास तथा छठे दौर की नीलामी के लिए ऑनलाइन और ऑफलाइन बोलियां जमा करने के लिए 30 दिसंबर 2022 की तारीख तय की थी।

मंत्रालय ने इस नीलामी को लेकर हाल ही में मुंबई, बेंगलुरु और इंदौर में निवेशकों के सम्मेलन का आयोजन किए थे। मंत्रालय के अनुसार इन निवेश सम्मेलनों में अच्छी भागीदारी हुई थी। इसी दौरान कोयला मंत्रालय को बोली की नियत तारीख के विस्तार के लिए कई अनुरोध प्राप्त हुए थे।

संभावित बोलीदाताओं के ऐसे अनुरोधों पर मंत्रालय ने बोली की नियत तारीख को 13 जनवरी, 2023 तक बढ़ा दिया है। संशोधित नीलामी कार्यक्रम एमएसटीसी पोर्टल पर अपलोड कर दिया गया है।

-एजेंसी/वार्ता

यह भी पढ़े: IND vs BAN Test2: चोट के कारण रोहित शर्मा दूसरे टेस्ट से बाहर

Leave a Reply