उच्चतम न्यायालय ने खारिज की धार्मिक जुलूसों के नियमन की मांग संबंधी याचिका

नयी दिल्ली (एजेंसी/वार्ता): उच्चतम न्यायालय ने शुक्रवार को तीस्ता सीतलवाड़ की अगुवाई वाली सिटीजन्स फॉर जस्टिस एंड पीस की उस जनहित याचिका को खारिज कर दी जिसमें देश भर में धार्मिक ‘शोभायात्राओं’ के सख्त नियमन की मांग की गई थी।

मुख्य न्यायाधीश डॉ धनंजय यशवंत चद्रचूड़ की अध्यक्षता वाली पीठ ने कहा “यह जनहित याचिका किस बारे में है? हमें खेद है। हम इस पर विचार नहीं करने जा रहे हैं। यह चित्रित न करें कि सभी धार्मिक जुलूस दंगों का एक स्रोत हैं। ऐसा कहना गलत है,”। उन्होंने याचिका पर विचार करने से इनकार कर दिया।

सामाजिक कार्यकर्ता तीस्ता सीतलवाड़ की अगुवाई वाली सिटीजन्स फॉर जस्टिस एंड पीस ने अपनी याचिका में कहा है कि धार्मिक उत्सवों के दौरान निकाली जाने वाली इस तरह की ‘शोभायात्राओं’ के दौरान दंगे एक आम घटना बन गए हैं। इसलिए शीर्ष न्यायालय को देश भर में इस तरह की सभी धार्मिक ‘शोभायात्राओं’ के लिए सख्त नियमन पारित करना चाहिए।

शीर्ष न्यायालय ने सिटीजंस फॉर जस्टिस एंड पीस द्वारा दायर जनहित याचिका (पीआईएल) पर विचार करने से इनकार करते हुए कहा कि कानून और व्यवस्था राज्य पुलिस का कर्तव्य है और यह राज्य का विषय भी है। जिला प्रशासन प्रकार की स्थिति एवं स्थिति को देखकर उचित एवं वैध अनुमति प्रदान करता है। यदि हम राज्य के कार्य और कार्य में हस्तक्षेप करते हैं तो यह गलत होगा।

शीर्ष न्यायालय ने कहा कि कई लोग ऐसे उदाहरण लेते हैं जहां वास्तव में दंगे हुए थे, इसलिए उन्होंने सोचा और मान लिया कि प्रत्येक जुलूस में अप्रिय घटना हो सकती है. लेकिन ऐसा कहना गलत है। न्यायालय ने यह भी कहा कि महाराष्ट्र गणेश उत्सव का उदाहरण लें, जहां लोग जुलूसों में शामिल होते है , लेकिन कोई अप्रिय घटना नहीं हुई।

-एजेंसी/वार्ता

यह भी पढ़े: आंतरिक मामलों में हस्तक्षेप मंजूर नहीं: राजनाथ सिंह

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *