मजेदार जोक्स: सैनिकों की भर्ती चल रही थी

सैनिकों की भर्ती चल रही थी। पहले एक पंजाबी लड़के की बारी आयी। जाँच करने वाले ने कहा,”अपनी छाती दिखाओ।” लड़के ने कहा,”छाती क्या डिखाऊं, छाती तो युद्ध में डिखाऊंगा। भर्ती करने वाला इस पर बहुत खुश हुआ और उसको चुन लिया। उसके तुरन्त बाद एक बंगाली लड़के की बारी आयी। जाँच करने वाले ने कहा,”पीठ दिखाओ।” लड़के ने टपाक से कहा,”पीठ क्या दिखाऊँ, पीठ तो युद्ध में दिखाऊँगा।”😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************

एक अरबी शेख भारत आया। यहाँ उसे तैराकी सीखने की तीव्र इच्छा हुई। बडे उत्साह के साथ तालाब तक आया। अति उत्साह में तालाब के किनारे उसका पैर फिसल गया और कुछ चोट भी लग गयी। इस पर गुस्सा होकर बोला,”जब तक तैरना नहीं सीख जाता, तब तक पानी में पैर नहीं डालूँगा।”😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************

किसी सरदार जी ने एक छोटी लडकी से शादी की क्योंकि किसी ने बताया था कि छोटी चीज की समस्यायें भी छोटी होती हैं😜😂😂😂😛🤣

मजेदार जोक्स: छोटा रिंकू बहुत देर से घर के बाहर

Leave a Reply