कभी दूध और अखबार बेचकर गुजारा चलाने वाले शिव ठाकरे, ‘बिग बॉस 16’ के फिनाले तक पहुंच गए हैं

‘बिग बॉस 16’ अपने अंजाम की तरफ है. कुछ घंटों में बिग बॉस के विनर का ऐलान हो जाएगा. ट्रॉफी की जंग पांट केंडिडेट्स के बीच में हैं- जिनमें प्रियंका, शालीन, अर्चना, स्टेन और शिव ठाकरे का नाम शामिल है. इस शो के फाइनलिस्ट शिव ठाकरे ने लोगों का दिल जीतने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ी है. शिव ठाकरे अपनी सादगी और अनोखे अंदाज के कारण फैंस के चहेते बन गए हैं. आज भले ही शिव ठाकरे किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं लेकिन इस मुकाम तक पहुंचने के लिए शिव को काफी पापड़ बेलने पड़े थे.

शिव ने परिवार की गरीबी को देखते हुए डांस क्लास शुरू की, जहां से उन्हें धीरे-धीरे अच्छी कमाई होने लगी. पहली बार शिव ठाकरे को रोडीज में देखा गया. रणविजय से लेकर करण कुंद्रा ने शिव ठाकरे की जमकर तारीफ की. रोडीज के बाद शिव ठाकरे मराठी बिग बॉस में शामिल हुए और उस शो के विनर बनकर बाहर निकले. बस फिर क्या था इस जीत ने शिव को मराठी टेली इंडस्ट्री का बड़ा नाम बना दिया.

मीडिया रिपोर्ट की मानें तो, शिव ठाकरे की कुल संपत्ति करीब 10 करोड़ रुपए के आसपास है. उनके सोशल मीडिया अकाउंट पर तीन लाख से ज्यादा फॉलोअर्स हैं. सोशल मीडिया पर ठाकरे अक्सर अपने डांस वीडियो और वर्कआउट सेशन के वीडियो शेयर करते हैं. शिव की पर्सनल लाइफ के बारे में बात करें तो जब वो ‘बिग बॉस मराठी’ में थे तो उनकी मुलाकात वीणा जगतापस से हुई थी. वीणा और शिव पहले अच्छे दोस्त बने और फिर प्यार हो गया.

यह भी पढे –

अब किसी भी उम्र में वजन घटा सकते है, जानिए कैसे

Leave a Reply