मंडे एडवांस बुकिंग में ही शाहरुख खान की जवान ने कर ली सॉलिड कमाई

शाहरुख खान की लेटेस्ट रिलीज फिल्म ‘जवान’ इंडियन बॉक्स ऑफिस पर हर दिन नए रिकॉर्ड बना रही है. फिल्म की कमाई और एडवांस बुकिंग के जो आंकड़े आ रहे हैं वे आउट ऑफ द वर्ल्ड है. ज़बरदस्त एक्सटेंडेड ओपनिंग वीकेंड के बाद, फिल्म अब वीकडेज में एंट्री कर चुकी है और इसी के साथ जवान की असली परीक्षा आज से शुरू हो रही है. चलिए जानते हैं रिलीज के पांचवें दिन यानी पहले सोमवार को एडवांस बुकिंग में जवान ने कैसा परफॉर्म किया है.

पांचवें दिन की एडवांस बुकिंग में ‘जवान’ ने पठान को छोड़ा पीछे
शाहरुख खान अपने ही रिकॉर्ड को चुनौती दे रहे हैं और उनके सामने कोई दूसरा नहीं है., उनकी पिछली फिल्म, ‘पठान’ को जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला था लेकिन एटली निर्देशित ‘जवान’ ने नए रिकॉर्ड सेट करके टिकट खिड़की का लेवल काफी हाई कर दिया है. बॉलीवुड/हिंदी फिल्मों के लिए अब तक का सबसे बड़ा स्कोर बनाने के बाद, जवान अब पहले सोमवार को भी बड़ा स्कोर बनाने की पूरी कोशिश में है.

पांचवें दिन की एडवांस बुकिंग की बात करें तो ‘जवान’ ने भारत में कुल 7.10 करोड़ के टिकट बेचे हैं (सभी भाषाओं को मिलाकर और ब्लॉक की गई सीटों को छोड़कर). यह एक इम्प्रेसिव आंकड़ा है और ये साल 2023 की कई बड़ी बॉलीवुड रिलीज के शुरुआती दिन की टिकट बिक्री से कहीं ज्यादा है. वास्तव में, यह पठान के पहले सोमवार से भी ज्यादा है. बता दें कि, ‘पठान’ ने अपने पहले सोमवार के लिए एडवांस बुकिंग में कुल 5.20 करोड़ रुपये के टिकट बेचे थे.

‘जवान’ का फर्स्ट मंडे टेस्ट का रिजल्ट भी रहेगा सॉलिड
5.20 करोड़ की एडवांस बुकिंग के साथ पठान ने अपने पहले सोमवार को (सभी भाषाओं) में 26.50 करोड़ का क्लेक्शन किया था. इसलिए उम्मीद की जा सकती है कि ‘जवान’ 30 करोड़ का आंकड़ा आराम से छू लेगी. गौरतलब है कि जवान की टिकट की कीमतें आज कम हो गई हैं. तो जो लोग वीकेंड के दौरान इस एक्शन थ्रिलर को देखने से चूक गए थे वे आज इस मौके को भुना सकते हैं. ऐसे में जवान का फर्स्ट मंडे टेस्ट का रिजल्ट काफी सॉलिड लग रहा है

यह भी पढे –

सीने में दर्द का मतलब सिर्फ हार्ट अटैक ही नहीं, इन बीमारियों के भी हो सकते हैं संकेत

Leave a Reply