सानिया मिर्जा ने अपने शानदार ग्रैंड स्लैम करियर को कहा अलविदा ,सानिया मिर्जा ने इस दौरान इमोशनल स्पीच भी दी.

भारत की महान टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा ने अपने शानदार ग्रैंड स्लैम करियर को इमोशनल विदाई दी. हालांकि छह बार की ग्रैंड स्लैम चैंपियन अपने आखिरी ग्रैंड स्लैम में हार गईं थीं. सानिया और रोहन बोपन्ना की जोड़ी मेलबर्न में ऑस्ट्रेलियन ओपन के मिश्रित युगल फाइनल में लुइसा स्टेफनी और ब्राजील के राफेल माटोस से हार गए थे. वहीं सानिया की इमोशनल स्पीच काफी वायरल हो रही है.

ट्रॉफी प्रेजेंटेशन के दौरान नम आंखों से सानिया ने अपने सफर को याद किया और कहा, ‘मेरा प्रोफेशनल करियर यहीं से शुरू हुआ…तब मैं 18 साल की थी और 2005 में मैं सेरेना विलियम्स के खिलाफ खेली थी. मैं लकी हूं कि मुझे यहां आने का मौका बार-बार मिला और कई टूर्नामेंट भी जीतीं. कई शानदार फाइलन भी खेले.” सानिया ने अपनी इमोशनल स्पीच में आगे कहा, “ये मेरी लाइफ में सबसे खास रहा है. ग्रैंड स्लैम में अपना करियर एंड करने के लिए मैं इसेस बेहतर नहीं सोच सकती. करियर को अलविदा कहने के लिए इससे बेहतर जगह हो ही नहीं सकती थी.

वहीं, सानिया की ग्रैंड स्लैम में नम आंखों से हुई विदाई पर बॉलीवुड के कई सेलेब्स ने भी अपना रिएक्शन दिया. दीया मिर्जा, अनिल कपूर और रितेश देशमुख सहित बॉलीवुड हस्तियों ने सोशल मीडिया का सहारा लिया और टेनिस सुपरस्टार की सराहना की. रितेश देखमुख ने सानिया को ‘ग्रेटेस्ट ऑफ ऑल टाइम्स’ कहकर उनकी तारीफ की. वहीं अनिल कपूर ने सानिया के टेनिस खेलते हुए की एक फोटो शेयर करते हुए लिखा, “ सानिया मिर्जा एक अमेजिंग जर्नी के लिए बधाई जिसने इतिहास में एक छाप छोड़ी है और लाखों एथलीटों को प्रेरित किया है और भारत को हमेशा इतना गौरवान्वित करने के लिए धन्यवाद.”

एक्ट्रेस दीया मिर्जा ने भी इंस्टाग्राम पर एक नोट लिखा. उन्होंने सानिया की तारीफ करते हुए नोट में लिखा, ‘लड़कियों को हर जगह मजबूत बनाने के लिए बधाई. अच्छा करते रहो, चमकते रहो. के बाद और ऊपर की तरफ.’

यह भी पढे –

जानिए,त्वचा पर क्यों होने लगते हैं सफेद दाग? यहां जानें कारण और लक्षण

Leave a Reply