रुपया 23 पैसे कमजोर

मुंबई (एजेंसी/वार्ता): आयातकों और बैंकरों की लिवाली के साथ ही शेयर बाजार में जारी गिरावट के दबाव में आज अंतरबैंकिंग मुद्रा बाजार में रुपया 23 पैसे गिरकर 82.51 रुपये प्रति डॉलर पर आ गया। वहीं, पिछले कारोबारी दिवस रुपया 10 पैसे की तेजी लेकर 82.28 रुपये प्रति डॉलर पर पहुंच गया था।

कारोबार की शुरुआत में रुपया 26 पैसे लुढ़ककर 82.54 रुपये प्रति डॉलर पर खुला और सत्र के दौरान लिवाली होने से यह 82.74 रुपये प्रति डॉलर के निचले स्तर तक टूट गया। हालांकि बिकवाली से समर्थन पाकर यह 82.50 रुपये प्रति डॉलर के उच्चतम स्तर पर भी रहा। अंत में पिछले सत्र के 82.28 रुपये प्रति डॉलर की तुलना में 23 पैसे गिरकर 82.51 रुपये प्रति डॉलर रह गया।

-एजेंसी/वार्ता

यह भी पढ़े: खुदरा मुद्रास्फिति नवंबर में 5.8 प्रतिशत, औद्योगिक उत्पादन अक्टूबर में चार गिरा

Leave a Reply