किचन में रखी इन चीजों से हटाएं आंखों के नीचे काले घेरे

अगर आपको डार्क सर्कल हो रहे हैं तो इसका कारण स्ट्रेस, नींद में कमी और गलत खानपान हो सकता है. इसके अलावा शरीर में हार्मोनल बदलाव की वजह से भी डार्क सर्कल की परेशानी हो सकती है. अगर आपको काफी ज्यादा डार्क सर्कल हो रहे हैं तो इसे दूर करने के लिए घर पर मौजूद चीजों का इस्तेमाल करें. हमारे किचन में रखे आलू, दूध डार्क सर्कल को दूर करके आपकी खूबसूरती में चार-चांद लगा सकते हैं.

डार्क सर्कल की परेशानी कैसे करें दूर?

किचन में रखी चीजों के इस्तेमाल से आप डार्क सर्कल की परेशानी को दूर कर सकते हैं. आइए जानते हैं इसके बारे में-

कच्चा दूध डार्क सर्कल करे दूर

डार्क सर्कल की समस्या को दूर करने के लिए आप कच्चा दूध इस्तेमाल करें. इससे काफी लाभ मिलेगा. डार्क सर्कल पर कच्चे दूध का इस्तेमाल करने के लिए 1 चम्मच कच्चा दूध लें. अब इसे अपने काले घेरे पर लगाकर कुछ समय के लिए छो़ड़ दें. इसके बाद इसपर आइस क्यूब लगाकर कुछ देर के लिए सिंकाई करें.

आलू का रस

आलू का रस डार्क सर्कल को दूर करने का काफी असरदार नुस्खा माना जा सकता है. इसका इस्तेमाल आप रोजाना कर सकते हैं. इससे डार्क सर्कल दूर करने के साथ-साथ आंखों की थकान से भी आपको छुटकारा मिलेगा. इसका इस्तेमाल करने के लिए 1 चम्मच आलू का रस लें. इसमें नींबू के रस की कुछ बूंदों को मिक्स करके आंखों पर लगाएं.

बादाम का तेल

विटामिन ई से भरपूर बादाम का तेल भी डार्क सर्कल की परेशानी को कम कर सकता है. इसका प्रयोग आप रात में सोने से पहले करें. इससे स्किन पर भी चमक आएगी.

यह भी पढे –

Ayesha Jhulka शादी के 19 साल बाद भी आज तक क्यों मां नहीं बनीं , पर्दे से भी हैं गायब!

Leave a Reply