मजेदार जोक्स: रवि तुम कॉलेज क्यों आते हो

टीचर: रवि तुम कॉलेज क्यों आते हो?

रवि: सर जी, विद्या के लिए।

टीचर: तो क्लास में सो क्यों रहे हो?

रवि: सर, आज विद्या नहीं आई ना इसलिए।😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************

भाई- क्यों रो रही हो?
बहन- मेरे नंबर बहुत कम हैं.
भाई- कितने नंबर आए हैं?
बहन- केवल 90% भाई- बहन रहम कर, इतने में तो हम जैसे दो लड़के पास हो जाते हैं…😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************

रवि- ओए तेरा सिर कैसे फट गया?
पिल्लू- चप्पल से पत्थर तोड़ रहा था।
रवि- लेकिन उसमें सिर कहां से आया?
पिल्लू- बगल से गुजरते हुए एक आदमी ने कहा कभी खोपड़ी का इस्तेमाल भी कर लिया करो।😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************

टीचर- तुम तो पढ़ाई में बहुत कमजोर हो,
मैं तुम्हारी उम्र में गणित के इससे भी कठिन सवाल हल कर लेता था।
रवि- आपको अच्छे टीचर मिल गए होंगे सर,
सबकी किस्मत इतनी अच्छी नहीं होती।😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************

पत्नी- फोन पर इतनी धीमी आवाज में किस से बात कर रहे हो?
रवि- बहन है!
पत्नी- तो फिर इतनी धीमी आवाज में किस लिए?
रवि- तेरी है इसलिए!
फिर बीवी ने कुछ ऐसा किया जिसके कारण चार दिन तक रवि की आवाज सुनाई नहीं दी।😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************

गोलू- यार सिर में बहुत दर्द हो रहा है।
मोलू- सिरदर्द होने पर कुछ देर गर्लफ्रेंड से जरूर बात करो।
गोलू- क्यों?
मोलू- तुमने सुना नहीं है, जहर ही जहर को मारता है।😜😂😂😂😛🤣

मजेदार जोक्स: बस इरादे बुलंद होने चाहिये

Leave a Reply