राहुल गांधी ने शिवराज सरकार पर लगाए भ्रष्टाचार के आरोप

कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने दावा किया कि मध्य प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनने पर किसानों की कर्ज माफी का वादा पूरा किया। लेकिन भाजपा ने लोगों की चुनी हुई सरकार की चोरी कर ली। उन्होंने मध्य प्रदेश की शिवराज सरकार पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाया।

राहुल गांधी सोमवार को नीमच जिले के जावद में चुनावी जनसभा को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने बेरोजगारी का उल्लेख करते हुए कहा कि रोजगार अरबपति नहीं बल्कि छोटे-छोटे उद्योग देते हैं। राहुल गांधी ने कहा कि किसी प्रदेश को मजबूत करने की शुरुआत किसानों से होती है। उन्होंने कहा कि भारत जोड़ो यात्रा के दौरान मध्य प्रदेश के युवाओं से पूछता था, क्या करते हो तो जवाब मिला कुछ नहीं। ये हालत है प्रदेश में बेरोजगारी की।

किसी भी युवा से पूछो क्या किया? कहते हैं पढ़ाई तो कर ली, डिग्री भी ले ली, लेकिन काम नहीं मिला। राहुल गांधी ने कहा कि ये प्रदेश के युवाओं को रोजगार नहीं दे सकते। आपकी टी- शर्ट, मोबाइल, चप्पल सभी में अगर आप देखें तो आपको मेड इन चाइना नजर आएगा। मैं मेड इन चाइना को मेड इन मध्यप्रदेश बनाना चाहता हूं।

– एजेंसी