एनआईए ने हथियारों की तस्करी मामले में मलकीत सिंह के खिलाफ आरोप पत्र दाखिल किया

राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने पंजाब के गुरुदासपुर जिले में सीमा पार गोला बारूद व हथियार तस्करी मामले में मलकीत सिंह उर्फ पिस्टल के खिलाफ रविवार को विशेष अदालत में आरोप-पत्र दाखिल कर दिया।आरोप है कि आरोपित गोला बारूद और हथियार की तस्करी ड्रोन की मदद से करता था।

सुरक्षा बल के जवानों ने आस्ट्रिया निर्मित 5 पिस्तौल, 9 एमएम बोर के 91 जिंदा कारतूस, दस मैगजीन, 29 अग्नेयास्त्र सहित गोला बारूद भोगताना-बोहरवाला गांव के श्मशान भूमि से बरामद की थी। इस मामले में 24 मार्च, 2023 को बटाला के डेरा बाबा नानक थाने में प्राथमिकी दर्ज हुई थी। इसके बाद एनआईए ने 8 अगस्त, 2023 को मामला दर्ज किया था।

इस आतंकी नेटवर्क में मलकीत सिंह उर्फ पिस्टल, तरनजोत सिंह उर्फ तन्नो और गुरुजीत सिंह उर्फ पा की पहचान हुई। जांच के दौरान खुलासा हुआ है कि इनका सीधा संपर्क पाकिस्तान स्थित ड्रग स्मगलरों से है। इसमें रहमत अली उर्फ मियां के साथ जीत सिंह राणा और भारत सरकार द्वारा प्रतिबंधित इंटरनेशनल सिख यूथ फेडरेशन और खालिस्तान लिबरेशन के प्रमुख लखबीर सिंह रोडे उर्फ बाबा का नाम शामिल है।

– एजेंसी