बालों को बाउंसी बनाने के लिए इस तरह करें तैयार एलोवेरा और लीची हेयर मास्क

क्या आपके बाल बिना वजह झड़ रहे हैं? क्या आप अपने बालों को दूसरों की तरह बाउंसी और घने बनाना चाहती हैं? अगर हां तो इसके लिए लीची और एलोवेरा का मिश्रण लगाएं. जी हां, लीची और एलोवेरा से तैयार हेयर मास्क आपके बालों को खूबसूरत घना और बाउंसी बना सकता है. यह हेयर मास्क बालों को संपूर्ण पोषण प्रदान करता है, जिससे टूटते और झड़ते बालों की परेशानी दूर हो सकती है. इसके अलावा इस हेयर मास्क से आपको कई अन्य लाभ हो सकते हैं.

आवश्यक सामग्री

लीची- 10 पकी हुई
फ्रेश एलोवेरा जेल – 2 से 3 बड़े चम्मच
हेयर मास्क बनाने का तरीका

सबसे पहले लीची को अच्छे से छील लें.
इसके बाद एक बर्तन में लीची से रस और पल्प अच्छे से निकालें.
अब इसमें एलोवेरा जेल डालकर अच्छी तरह से मिक्स करें.
जब पेस्ट स्मूद तरीके से तैयार हो जाए, तो इसे अपने हाथों या ब्रश की मदद से बालों में अच्छी तरह लगाएं.
बालों में हैयर मास्क लगाने के तरीका

ध्यान रखें कि इस हेयर मास्क को आप बालों और जड़ों में अच्छी तरह से लगाना है. इसके बाद करीब 10 से 15 मिनट स्कैल्प की अच्छे से मसाज करें.
इसके बाद करीब 1 से 2 घंटे इस हेयर मास्क को बालों में लगा हुआ छोड़ दें.
इसके बाद अपने बालों को ठंडे पानी से धो लें.
बालों को धोने के दौरान आप माइल्ड शैंपू का इस्तेमाल कर सकते हैं.

यह भी पढे –

जानें कैसे, पानी पीकर भी कम किया जा सकता है ब्लड प्रेशर

Leave a Reply