अनार सेहत के साथ साथ बालों का भी रखता है ख्याल

आज के दौर में हेयर फॉल आम सी समस्या है लेकिन यकीन मानिए इसे हर दूसरा यह तीसरा व्यक्ति परेशान है. यह खूबसूरती पर दाग लगाने जैसा है. दरअसल प्रदूषण और स्ट्रेस के कारण बालों पर बुरा असर पड़ता है. बाल कमजोर होकर गिरने लगते हैं ऐसे में आपको हेयर फॉल की समस्याओं को दूर करने के लिए प्राकृतिक उपाय अपना सकते हैं.

. सेहत के लिए इसके फायदे से तो हम सब वाकिफ हैं. यह एंटीऑक्सीडेंट विटामिन खनिज और फाइबर का खजाना है. आज हम आपको अनार के फायदे बालों के लिए बताने जा रहे हैं. अनार के बीज का तेल बालों के लिए बहुत ही फायदेमंद माना जाता है इसका इस्तेमाल तमाम तरह के हेयर केयर ब्यूटी प्रोडक्ट को बनाने के लिए किया जाता है

अनार के बीज के तेल में औषधीय गुण होते हैं.इसमें मौजूद विटामिन सी, ओलिक एसिड, फ्लेवोनॉयड, लिनोलिक एसिड पाए जाते हैं.इसके अलावा अनार के बीज में एंटीऑक्सीडेंट पर्याप्त मात्रा में पाई जाती है नियमित रूप से इसका इस्तेमाल बालों को पोषण देने और हेयर फॉल की समस्याओं से छुटकारा दिलाने में होता है.

बाल झड़ने की समस्या में अनार के तेल से फायदा पहुंचता है. ड्राई हेयर की समस्या से छुटकारा पाने और बालों को पुनर्जीवित करने के लिए भी इसका इस्तेमाल बहुत ही फायदेमंद है.बालों की ग्रोथ बढ़ाने में भी अनार के बीज का बहुत बड़ा हाथ माना जाता है.

ड्राई स्कैल्प और डैंड्रफ की समस्या में भी अनार के बीज का तेल लगाना अच्छा होता है, इसके अलावा हेयर टॉनिक के रूप में अनार के बीजों से बने तेल का इस्तेमाल भी बहुत फायदेमंद माना जाता है.

अनार के बीज के तेल को अरंडी के तेल में मिलाकर के लगाइए, इससे बाल झड़ने की समस्या में बहुत फायदा मिलता है. इसके अलावा अगर आप नियमित रूप से बालों में अनार के बीज के तेल से ऑयलिंग करती है तो भी बहुत फायदा मिलता है.

इसके अलावा अनार के पत्ते भी बहुत ही फायदेमंद हैं. अनार के पत्ते के रस को आप कोकोनट ऑयल में मिलाएं और उससे सिर की मालिश करें, इससे नए हेयर फॉलिकल्स आएंगे और आपके बाल बढ़ने लगेंगे. अनार के पत्तों के रस में आप हेयर फॉल की समस्या को दूर कर सकते हैं.

अगर आप ग्रोथ की समस्या से परेशान हैं तो अनार के पत्तों से रस को निकाल लें और उसे सरसों के तेल में मिक्स करें और सिर पर लगाएं. इससे गंजेपन की समस्या दूर होगी. हेयर फॉल की समस्या से भी जूझ रहे हैं तो ऐसा करने से फायदा मिल सकता है.

हेयर फॉल की समस्या को रोकने के लिए आप अनार के पत्तों से हेयर पैक तैयार कर सकते हैं. आप पैक बनाने के लिए अनार के पत्ते का पेस्ट बनाएं. उसमें नींबू का रस मिलाएं.पेस्ट को बालों और स्कैल्प पर लगाएं और 30 मिनट के लिए छोड़ दें, फिर बालों को शैंपू कर लें.

यह भी पढे –

शाहरुख खान की ‘पठान’ में दीपिका और जॉन का एक्शन देख आप भी कहेंगे वाह

Leave a Reply