PM addressing at the culmination of Aarambh 4.0, during the Rashtriya Ekta Diwas celebrations, in Kevadia, Gujarat on October 31, 2022.

प्रधानमंत्री मोदी नागपुर में ‘नेशनल इंस्टीट्यूट फॉर वन हेल्थ’ की आधारशिला रखेंगे

नयी दिल्ली (एजेंसी/वार्ता): प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी कल नागपुर में ‘नेशनल इंस्टीट्यूट फॉर वन हेल्थ’ की आधारशिला रखेंगे और हीमोग्लोबिनोपैथी के अनुसंधान, प्रबंधन और नियंत्रण केंद्र का उद्घाटन करेंगे। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने शनिवार को यहां बताया कि चिकित्सा उत्कृष्टता के ये नए संस्थान, वंचित आबादी की सेवा के लिए स्वास्थ्य अनुसंधान को बढ़ाने में देश के प्रयासों में और तेजी लाएंगें।

मंत्रालय ने कहा कि यह संस्थान नये और पशुजन्य विषाणु की पहचान के लिए तैयारियों और प्रयोगशाला क्षमताओं को बढ़ाने पर ध्यान केंद्रित करेगा। यह संस्थान जैव सुरक्षा प्रयोगशाला से सुसज्जित होगा। यह सार्वजनिक स्वास्थ्य से संबंधित उभरते पशुजन्य विषाणु के प्रकोप की जांच करने और बेहतर नियंत्रण नीतियां विकसित करने में सहायता करेगा। मध्य भारत के विदर्भ क्षेत्र में, विशेष रूप से जनजातीय आबादी में सिकल सेल रोग की मौजूदगी अधिक है।

-एजेंसी/वार्ता

यह भी पढ़े: सुप्रीम कोर्ट करेगा बिल्किस बानो की याचिकाओं पर सुनवाई

Leave a Reply