चेहरे पर बार बार पिंपल्स निकलता है तो एक बार दालचीना का फेस पैक जरूर ट्राय करे

एक्ने और पिंपल की समस्या ऐसी होती है जो चेहरे पर साफ नजर आता है. इससे चेहरे की खूबसूरती में दाग लग जाता है. पिंपल की वजह से चेहरे का निखार भी कहीं दब सा जाता है. कई लोग पिंपल से छुटकारा पाने के लिए कई सारे प्रोडक्ट का इस्तेमाल करते हैं, लेकिन मुसीबत टलने के बजाय बढ़ जाती है. ऐसे में हम आपको पिंपल्स की समस्या को दूर करने के लिए किचन में मौजूद दालचीनी का इस्तेमाल बता रहे हैं.

दालचीनी और नींबू का रस पिंपल्स की समस्या को दूर करने में काफी मददगार साबित हो सकता है, दरअसल दालचीनी में एंटीबैक्टीरियल गुण मौजूद होते हैं जो पिंपल्स और एक्ने को नहीं होने देते. वहीं नींबू में विटामिन सी की भरपूर मात्रा पाई जाती है, जो स्किन को ग्लोइंग बनाता है. इसके लिए आप एक चम्मच दालचीनी पाउडर में एक चम्मच शहद और एक चम्मच नींबू का रस मिलाएं. अब इस मिश्रण को चेहरे पर 10 मिनट के लिए लगा लें.

दालचीनी में एंटीबैक्टीरियल होते हैं और दही चेहरे को ठंडक देकर पिंपल्स की समस्या को आसानी से दूर कर सकता है. इसके अलावा दही में मौजूद गुण स्किन को ग्लोइंग बनाने में मदद करेंगे .इसका इस्तेमाल करने के लिए एक चम्मच दालचीनी पाउडर, एक चम्मच दही को मिलाकर मिश्रण तैयार कर लें . मिश्रण को 5 से 10 मिनट के लिए चेहरे पर लगाकर रखें.

नारियल तेल और दालचीनी का फेस पैक लगाने से आपके चेहरे से दाग-धब्बे कम हो सकते हैं. इन दोनों का इस्तेमाल करने के लिए आप एक चम्मच दालचीनी पाउडर और एक चम्मच नारियल तेल लेकर दोनों का मिश्रण बनाएं. अब इस मिश्रण को 5 मिनट के लिए चेहरे पर लगाकर रखें.

दालचीनी और शहद से भी आप पिंपल्स की समस्या में आराम पास सकते है. इसका इस्तेमाल करने के लिए एक चम्मच दालचीनी का पाउडर. दो चम्मच शहद और कच्चा दूध के जरूरत मुताबिक ले लें. इसे चेहरे पर 10 मिनट लगा कर रखें. उसके बाद चेहरे को नार्मल पानी से धो लें.

यह भी पढे –

पपीता को सेहत के लिए वरदान माना जाता है,लेकिन कुछ परिस्थितियों में यह नुकसानदायक भी है,जानिए

Leave a Reply