दिल और दिमाग को हेल्दी रखने के लिए ओमेगा-3 फैटी एसिड बहुत जरूरी है,जानिए

स्वस्थ रहने के लिए शरीर को विटामिन और अन्य पोषक तत्वों की जरूरत होती है. इन्हीं में से एक जरूरी पोषक तत्व है ओमेगा-3 फैटी एसिड . हमारे हार्ट , बाल , नाखून और दिमाग को दुरुस्त रखने के लिए ओमेगा-3 फैटी एसिड की जरूरत पड़ती है. ओमेगा के सेवन से कैंसर सेल्स को रोकने में भी मदद मिलती है. हालांकि कई बार ये पता नहीं चलता कि हमारे शरीर में कौन से विटामिन या पोषक तत्व की कमी हो रही है. आज हम आपको कुछ ऐसे लक्षण बता रहे हैं जो शरीर में ओमेगा-3 की कमी की ओर इशारा करते हैं.

त्वचा को हाइड्रेटेड रखने के लिए ओमेगा-3 फैटी एसिड बहुत जरूरी है. ये स्किन की सेल्स वॉल्स में नेचुरली होता है. लेकिन अगर आपकी स्किन ड्राय और बेजान हो गई है तो ये ओमेगा-3 की कमी से हो सकता है.

कुछ लोगों के नाखून काफी पतले और मुलायम हो जाते हैं. जिससे जल्दी टूट जाते हैं. अगर आपके नाखून भी ऐसे ही हैं तो ये शरीर में ओमेगा-3 फैटी एसिड की कमी के संकेत हैं. आपको डॉक्टर से सलाह लेनी चाहिए.

अगर आपको हर समय थकान, सुस्ती और एनर्जी में कमी लगती है तो शरीर में ओमेगा-3 फैटी एसिड की कमी हो सकती है. इससे आपकी नींद में भी कमी आ सकती है. एक रिसर्च में पता चला है कि जिन लोगों में ओमेगा-3 अच्छी मात्रा में होता है उन्हें नींद भी अच्छी आती है.

ओमेगा-3 फैटी एसिड की कमी होने पर आप किसी काम में फोकस नहीं कर पाते हैं. कई बार ध्यान भटक जाता है. ऐसे में अगर आपके अंदर एकाग्रता की कमी हो रही है तो ओमेगा-3 की कमी से ऐसा हो सकता है.

⦁ अखरोट
⦁ दूध
⦁ चिया सीड्स
⦁ अंडा
⦁ फ्लैक्सीड्स
⦁ सालमन मछली
⦁ कैनोला ऑयल
⦁ टूना मछली
⦁ सी फूड
⦁ राजमा
⦁ सोयाबीन ऑयल
⦁ चिकन

यह भी पढे –

जानिए,स्मोकिंग न करने वालों को भी कैसे हो जाता है फेफड़े का कैंसर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *