आईटीबीपी के 9वें एल डी सी ई कोर्स के प्रशिक्षुओं का शपथ ग्रहण समारोह

अलवर (एजेंसी/वार्ता): राजस्थान के अलवर में भारत तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी) के 9 वें एल.डी.सी.ई. कोर्स के 42 प्रशिक्षुओं का आज शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मनोज सिंह रावत, अपर महानिदेशक, पश्चिमी कमान, भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल, निशिथ चंद्र, उप महानिरीक्षक, प्राचार्य सेंट्रल ट्रेनिंग कॉलेज, स्थानीय गणमान्य व्यक्ति, नजदीकी गांवों से विशिष्ट अतिथि, अलवर एवं रामगढ़ शहर के स्कूलों अध्यापक एवं बच्चें तथा बल में बेसिक ट्रेनिंग हासिल कर शामिल हो रहे अधीनस्थ अधिकारियों के परिवार के लोग मौजूद थे।

भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल में बढ़ती प्रशिक्षण की आवश्यकताओं के मद्देनजर केंद्रीय प्रशिक्षण महाविद्यालय सेंटल ट्रेनिंग कॉलेज की परिकल्पना की गई थी तथा 25 अगस्त 2013 को तत्कालीन उप राष्ट्रपति हामिद अंसारी द्वारा वर्तमान स्थान पर इस संस्थान की आधारशिला रखी गई। यह केंद्र भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल का एक विशिष्ठ संस्थान है, यहां पर नवनियुक्त उप निरीक्षक अभ्यर्थियों को आधार प्रशिक्षण के साथ साथ बल के अधीनस्थ अधिकारियों एवं जवानों को विभिन्‍न प्रकार का प्रशिक्षण दिया जाता है।

यह केंद्र वर्तमान में भारत चीन की चौकसी, चुनाव के दौरान एवं आंतरिक सुरक्षा में डियूटी के साथ साथ नक्सल विरोधी अभियानों में तैनात वाहिनियों के अधीनस्थ अधिकारियों एवं जवानों को प्रशिक्षण प्रदान कर रहा है। पिछंले 7 वर्षों में संस्थान द्वारा लगभग 15000 से अधिक बल कर्मियों को प्रशिक्षण दिया जा चुका है।

-एजेंसी/वार्ता

यह भी पढ़े: पूनियां ने भूंगरा गांव पहुंचकर पीड़ितों एवं मृतकों के परिजनों को आर्थिक संबल प्रदान किया

Leave a Reply