सिर्फ वजन घटाने के लिए ही नहीं… स्किन के लिए भी काम का है तांबे के बर्तन में पानी पीना

पुराने समय में लोग तांबे के बर्तनों (Copper Vessel) का ज्यादा इस्तेमाल करते थे. यह सेहत (Health) को कई तरह से फायदा पहुंचाता है. तांबे के बर्तन में रखा पानी पीने से सेहत को गजब का लाभ होता है. सर्दियों में यह पानी हेल्थ के लिए अमृत की तरह होता है. इसके साथ ही कई तरह के अलग-अलग वायरस और इंफेक्शन से भी बचाव होता है. आइए जानते हैं इसके फायदे..

पाचन तंत्र मजूबत करें
सर्दी के मौसम में स्वादिष्ट चीजें खाने की वजह से अक्सर लोगों को खाना पचने की दिक्कतें होने लगती हैं. ऐसे में पाचन तंत्र को मजबूत रखना बेहद जरूरी होता है. तांबे के बर्तन में रखा पानी पीने से पाचन तंत्र मजबूत होता है.

इम्यूनिटी बूस्ट करता है
सर्दी के मौसम में कमजोर इम्यूनिटी की वजह से सर्दी जुकाम जैसी बीमारियां हो जाती हैं। ऐसा माना जाता है कि तांबे के बर्तन में रखा पानी पीने से इम्युनिटी बेहतर होती है और शरीर बीमारियों से बचा रहता है।

दिल की सेहत को रखे ख्याल
तांबे के बर्तन में रखा पानी पीने से हाई ब्लड प्रेशर को कंट्रोल में रखने और कोलेस्ट्रॉल लेवल को मेंटेन करने में मदद मिलती है. यानी कि तांबे के बर्तन में रखा पानी पीने से दिल स्वस्थ बना रहता है.

एनीमिया की दिक्कत से छुटकारा
तांबे के बर्तन में रखा हुआ पानी पीने से एनीमिया की समस्या में आराम मिलता है. तांबा हमारे शरीर में आयरन को एब्जॉर्ब कराने में मददगार होता है, इस वजह से एनिमिया की दिक्कत जल्द दूर हो जाती है. सर्दी के मौसम में अक्सर लोगों को परेशान करने वाला जोड़ों के दर्द या फिर गठिया में भी तांबे के बर्तन में रखा पानी पीना फायदेमंद होता है.

वजन करे मेंटेन
सर्दी के मौसम में खानपान में बदलाव होता है। इसकी वजह से वजन भी बढ़ता है. इस वजह से लोग परेशान रहते हैं. ऐसे में तांबे के बर्तन में रखा पानी पीने से वजन कंट्रोल करने में मदद मिलती है.

स्किन केयर के लिए फायदेमंद
सर्दी का मौसम आते ही लोगों को स्किन से जुड़ी दिक्कतें होने लगती हैं. ऐसे में अगर लगातार कुछ दिनों तक तांबे के बर्तन में रखा पानी पीने से स्किन की कई दिक्कतें दूर हो सकती हैं.

यह भी पढे –

आने वाली पीढ़ी के लिए हमें बेहतर धरती छोड़ना है–शिवराज

Leave a Reply