राजस्थान में विधानसभा चुनाव में करीब 75 प्रतिशत मतदान हुआ

राजस्थान में विधानसभा आम चुनाव-2023 के लिए करीब 75 प्रतिशत मतदान हुआ।
राज्य के निर्वाचन विभाग ने शनिवार देर रात जारी किए आंकड़े के अनुसार विधानसभा चुनाव के लिए शनिवार को हुए मतदान में 74.13 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का उपयोग किया। इससे पहले इस बार पहली बार बुजुर्ग एवं दिव्यांगों के लिए शुरु की गई होम वोटिंग तथा पोस्टल बैलेट मतदान को मिलाकर मतदान 74.96 प्रतिशत पहुंच गया जो वर्ष 2018 विधानसभा चुनाव मतदान प्रतिशत 74.09 प्रतिशत से अधिक है।

प्रदेश में पोकरण विधानसभा क्षेत्र में सबसे अधिक मतदान हुआ जहां 87.79 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का उपयोग किया। इसी तरह 85.15 प्रतिशत मतदान के साथ तिजारा विधानसभा क्षेत्र दूसरा सर्वाधिक मतदान वाला क्षेत्र रहा। इसी तरह प्रदेश का मारवाड़ जंक्शन विधानसभा क्षेत्र में सबसे कम मतदान दर्ज किया गया जहां 61.10 प्रतिशत मतदाताओं ने वोट डाले जबकि आहोर में 61.19 प्रतिशत मतदान हुआ।

शनिवार शाम छह बजे मतदान समाप्त की अवधि के बाद भी कई जगहों पर जो मतदाता मतदान केन्द्र पहुंच गये, उनका मतदान जारी रहने से मतदान प्रक्रिया के संपन्न होने में समय लगा और देर रात तक ईवीएम मशीने मतगणना स्थल पर पहुंचाई जा सकी। अब कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच ईवीएम मशीनों को संग्रहण केन्द्रों में रखा गया हैं और तीन दिसंबर को मतगणना होगी। इस बार चुनाव में राज्य की 200 विधानसभा सीटों में 199 सीटों के लिए 1860 से अधिक उम्मीदवार चुनाव मैदान में अपना चुनावी भाग्य आजमाया हैं। उल्लेखनीय है कि गंगानगर जिले में करणपुर विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी एवं विधायक गुरमीत सिंह कुन्नर के निधन के कारण करणपुर सीट पर चुनाव स्थगित कर दिया गया था।

चुनाव में सत्तारुढ़ कांग्रेस, मुख्य विपक्ष भारतीय जनता पार्टी (भाजपा), बहुजन समाज पार्टी (बसपा) राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी (रालोपा) आम आदमी पार्टी, आजाद समाज पार्टी (कांशीराम), मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) भारत आदिवासी पार्टी, जननायक जनता पार्टी, भारतीय ट्राइबल पार्टी सहित करीब अस्सी पार्टियों के उम्मीदवारों एवं करीब 730 निर्दलीय प्रत्याशियो ने चुनाव लड़ा। इनमें दिग्गज नेताओं में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा, विधानसभा अध्यक्ष सी पी जोशी, पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट, नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र सिंह राठौड़, उपनेता प्रतिपक्ष डा सतीश पूनियां, स्वायत शासन मंत्री शांति धारीवाल, शिक्षा मंत्री बी डी कल्ला सहित गहलोत सरकार के कई मंत्री, भाजपा सांसद दीया कुमारी, राज्यवर्धन सिंह राठौड़, बाबा बालकनाथ, किरोड़ी लाल मीणा एवं देवजी पटेल एवं पूर्व केन्द्रीय मंत्री सुभाष महरिया, रालोपा के संयोजक एवं नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल का चुनावी भाग्य ईवीएम में बंद हो गया। इसी तरह भाजपा एवं कांग्रेस के कई विधायकों सहित इस चुनाव में हिस्सा लेने सभी उम्मीदवारों का चुनावी भाग्य ईवीएम में बंद हो गया जो तीन दिसंबर मतगणना के दिन खुलेगा।

– एजेंसी