बिना एक्सरसाइज के पतला होने का बिजनेस प्लान सुन आग बबूला हुईं Namita Thapar

सोनी चैनल पर प्रसारित होने वाला टीवी शो ‘शार्क टैंक इंडिया’ का सीजन 2 भी पहले सीजन की तरह काफी पसंद किया जा रहा है. शो में एंटरप्रेन्योर्स अपने यूनिक बिजनेस आइडिया से इंप्रेस कर रहे हैं. कुछ जजेस को उनके बिजनेस में इनवेस्ट करने को मजबूर कर देते हैं तो कुछ को शार्क्स बिजनेस से जुड़े इंपोर्टेंट नॉलेज देते हैं.

दरअसल, लेटेस्ट एपिसोड में एक एंटरप्रेन्योर आईं, जिनका बिजनेस वेट लॉस से जुड़ा था. वह कस्टमर्स को अपना वेट कम करने के लिए डाइट प्लान देती हैं. उनके लोगो में मैसेज लिखा था, ‘ईट स्लीप नो एक्सरसाइज’. नमिता थापर उनके ‘नो एक्सरसाइज’ शब्द पर चिढ़ गईं. उन्होंने कहा कि बिना एक्सरसाइज के कोई वेट लॉस कर सकता है.

अमन ने सवाल किया कि अगर वह जो डाइट प्लान बता रही हैं, अगर उन्होंने उसे नोट कर लिया तो वह उनके पास दोबारा क्यों जाएंगे. इस पर एंटरप्रेन्योर ने कहा कि उनके डाइट प्लान में एक जादू है. उन्होंने कहा, “इसमें एक मैजिक है. लोगों के पास पुरानी डाइट भी होती है, लेकिन वह फिर हमसे री-स्टार्ट करना होता है.” नमिता थापर को री-स्टार्ट का शब्द पसंद नहीं आता है. वह कहती हैं, “आपने जो शब्द इस्तेमाल किया है- री-स्टार्ट. इसी में प्रॉब्लम है.

नमिता थापर ने आगे एंटरप्रेन्योर से कहा, “मैसेज फैलाइए कि वेट लॉस लाइफस्टाइल चेन से होता है. हम डाइबटीज कैपिटल और ब्लड प्रेशर कैपिटल बन रहे हैं, क्योंकि लोग ये सब नौटंकी कर रहे हैं और अपने हेल्थ के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं. तो मुझे ये सुनकर गुस्सा आ जाता है. तो हमें देश को मिस गाइड नहीं करना चाहिए.”

बता दें कि, नमिता थापर बॉडी शेम का शिकार हो चुकी हैं. ‘शार्क टैंक इंडिया सीजन 2’ के एक एपिसोड में नमिता ने खुलासा किया था कि लोग उन्हें ‘मोटी’ कहा करते थे. नमिता आज एमक्योर फार्मा की एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर हैं. एमक्योर उनके पिता की कंपनी है.

यह भी पढे –

जानिए,ठंडी चीजें ही नहीं बल्कि इन कारणों से भी हो सकती है गले में खराश

Leave a Reply