मुर्मू और मोदी ने मणिपुर दुर्घटना पर दुख व्यक्त किया

नयी दिल्ली (एजेंसी/वार्ता): राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मणिपुर के नोनी जिले में स्कूल बस दुर्घटना में छात्रों की मौत पर दुख व्यक्त किया है। राष्ट्रपति मुर्मू ने ट्वीट कर कहा, “मणिपुर के नोनी जिले में बच्चों को ले जा रही एक स्कूल बस के दुर्घटनाग्रस्त होने के बारे में जानकर दुख हुआ। बहुमूल्य युवा जीवन की हानि व्यथित करने वाली है। शोक संतप्त परिवारों के प्रति मेरी गहरी संवेदना। मैं घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करती हूं।”

मोदी ने ट्वीट किया, “‘‘मणिपुर के नोनी जिले में एक दुखद बस दुर्घटना में लोगों की मौत से दुखी हूं। मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिवारों के साथ हैं। मैं घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं।” प्रधानमंत्री कार्यालय के अनुसार बस दुर्घटना में मारे गए प्रत्येक व्यक्ति के परिजनों को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से दो लाख रुपये की अनुग्रह राशि दी जाएगी और घायलों को 50,000 रुपये दिए जाएंगे।

-एजेंसी/वार्ता

यह भी पढ़े: मध्यप्रदेश के इंदौर में विद्युत व्यवस्थाओं का एमडी ने लिया जायजा

Leave a Reply