इंडोनेशिया में लगे मध्यम दर्जे के भूकंप के झटके, जान-माल का नुकसान नहीं

जकार्ता (एजेंसी/वार्ता): इंडोनेशिया के पश्चिमी प्रांत ईस्ट जावा में मंगलवार को मध्यम दर्जे के भूकंप के झटके महसूस किये गये। मौसम विज्ञान, जलवायु विज्ञान और भूभौतिकीय एजेंसी के अनुसार स्थानीय समयानुसार दोपहर एक बजकर सात मिनट पर आये भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 6.2आंकी गयी।

भूकंप का केंद्र जेम्बर रीजेंसी से 284 किलोमीटर दक्षिण-पश्चिम में समुद्र के नीचे 10 किलोमीटर की गहराई में स्थित था। भूकंप के झटकों में विशाल तरंगों को ट्रिगर करने की क्षमता नहीं थी। एजेंसी के अनुसार भूकंप से जान-माल के नुकसान की फिलहाल कोई सूचना नहीं है।

-एजेंसी/वार्ता

यह भी पढ़े: खड़गे-राहुल ने परिनिर्वाण दिवस पर बाबा साहब अंबेडकर को किया नमन

Leave a Reply