‘नाटू नाटू’ के लिए ऑस्कर जीत स्टेज पर झूमे एमएम कीरावनी,देखिये

ऑस्कर अवॉर्ड्स में भारत को एक नहीं बल्कि दो जीत मिली हैं. एसएस राजामौली की फिल्म आरआरआर के गाने ‘नाटू नाटू’ ने बेस्ट ऑरिजनल सॉन्ग कैटेगरी में जीत हासिल कर ली है. म्यूजिक कंपोजर एमएम कीरावनी इस अवॉर्ड को लेने पहुंचे और उन्होंने खास अंदाज में अपनी थैंक्यू स्पीच दी.

एमएम कीरवानी में अपनी स्पीच में जहां आरआरआर के निर्देशक एसए राजामौली को स्टेज से थैंक्यू कहा वहीं, उन्होंने ये भी बताया कि उनका बचपन काफी तंगी में बीता. उन्होंने कहा कि उनका बचपन कारपेंटर्स को सुनते हुए बीता है और अब वो यहां आस्कर्स में हैं. उन्होंने ये सभी बाते गाने के अंदाज में कहीं.

पहली बार नॉमिनेशन हासिल कर जीतने वाले एम कीरावनी का जन्म 4 जुलाई 1961 को आंध्र प्रदेश के कोव्वुर में हुआ था. कीरावनी उर्फ एम.एम. कीरावनी को साउथ इंडस्ट्री में मारकथमणि के नाम से जाना जाता है. वह ‘आरआरआर’ के डायरेक्टर एस.एस. राजामौली के कजिन हैं. एम.एम. श्रीलेखा भी उनके कजिन हैं और म्यूजिक डायरेक्टर कल्यानी मलिक उनके भाई हैं. पत्नी एम.एम. श्रीवल्ली प्रोड्यूसर हैं, जो राजामौली की पत्नी रमा की बड़ी बहन हैं. वहीं उनके दोनों बच्चे सिंगिंग की दुनिया में करियर बना रहे हैं.

यह भी पढे –

सिर्फ स्वाद ही नहीं सेहत का भी खजाना है पुदीने की चटनी, जानिए

Leave a Reply