मधु आमेरिया ..लाइफ टाइम मरू रत्न 2022.. से सम्मानित होंगी

उदयपुर (एजेंसी/वार्ता): मरु पर्यावरण संरक्षण संस्थान (डेको) एवं महिला पीजी महाविद्यालय जोधपुर के संयुक्त तत्वाधान मे लाइफ टाइम मरु रत्न 2022 पुरस्कार से चित्तौड़गढ़ की रुडसेटी राजस्थान की नियंत्रक मधु आमेरिया को सम्मानित किया जाएगा।

मरु पर्यावरण संरक्षण संस्थान के अध्यक्ष डॉ एस एल हर्ष ने बताया कि सम्मान समारोह आगामी सात जनवरी को जोधपुर के महिला पी. जी महाविद्यालय के एस.एन जोधावत ऑडिटोरियम में आयोजित होगा।

आमेरिया ने राजस्थान के ग्रामीण क्षेत्र के युवाओ एवं महिलाओं को स्वरोजगार प्रशिक्षण दिलाकर कर उन्हें स्वरोजगार हेतु तैयार करने में अहम भूमिका निभाई है। डॉ. हर्ष ने बताया कि इस अवसर पर लाइफटाइम पुरस्कार के अलावा 12 मरू रत्न भी दिया जायेगा।

-एजेंसी/वार्ता

बेबी कुमारी ने कहा था मैं पढ़ना चाहती हूं सीएम सर, 48 घंटे में पूरे परिवार को मिली मदद

Leave a Reply