तमिलनाडु में लेफ्टिनेंट जनरल ए अरुण ने युद्ध स्मारक पर पुष्पांजलि अर्पित की

चेन्नई (एजेंसी/वार्ता): तमिलनाडु मेें विजय दिवस के अवसर पर शुक्रवार को दक्षिण क्षेत्र के कमांडिंग अधिकारी लेफ्टिनेंट जनरल ए अरुण ने युद्ध स्मारक पर पुष्पांजलि अर्पित की। दक्षिण क्षेत्र के रक्षा मुख्यालय की ओर से आज यहां जारी विज्ञप्ति में बताया गया है कि वर्ष 1971 के भारत-पाक युद्ध में भारतीय सशस्त्र बलों की जीत की वर्षगांठ को प्रत्येक वर्ष इस दिन विजय दिवस के रूप में मनाया जाता है।

इस युद्ध में करीब 93 हजार पाकिस्तानी सैनिकों ने आत्मसमर्पण किया और बंगलादेश को आजादी मिली थी। इस अवसर यहां स्थित मुख्यालय ने विजय दिवस विशेष दौड़ का भी आयोजन किया गया। इस दौड़ में सेना के अधिकारियों, भूतपूर्व सैनिकों सहित तीन हजार से अधिक लोग, रोटरी क्लब के सदस्यों और आम लोगों ने भाग लिया।

-एजेंसी/वार्ता

यह भी पढ़े: बॉबी देओल ने पूरी की फिल्म ‘श्लोक – द देसी शेरलॉक’ की शूटिंग

Leave a Reply