DJH·¤Å¥æ©Å Ñ ×ÙôÁ çâ‹ãæ -Á×ê-·¤à×èÚ ×ð´ °·¤ âæÜ ·ð¤ çÜ° ÂæÙè-çÕÁÜè çÕÜ ×ð´ z® ȤèâÎ ÀêUÅ

उपराज्यपाल, बीएसएफ ने सांबा में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर पाक गोलीबारी में शहीद हुए जवान को श्रद्धांजलि दी

जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा और सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के विशेष महानिदेशक पीवी रामाशास्त्री ने केंद्र शासित प्रदेश के सांबा जिले में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर पाकिस्तान रेंजर्स द्वारा चलाई गई अकारण गोलीबारी में शहीद हुये बल के हेड कांस्टेबल को बृहस्पतिवार को श्रद्धांजलि दी।

उनके अलावा, मुख्य सचिव ए के मेहता, गृह सचिव आर के गोयल, पुलिस महानिरीक्षक आनंद जैन, महानिरीक्षक बीएसएफ डी के बूरा और मंडलायुक्त रमेश कुमार ने भी जम्मू में सीमांत मुख्यालय पलौरा कैंप में बीएसएफ जवान लाल फैम किमा को श्रद्धांजलि अर्पित की।

इस दौरान बिगुल बजाकर और अंतिम सलामी देकर उन्हें पूर्ण सैन्य सम्मान दिया गया। जवानों ने उनके सम्मान में नारे लगाए।

किमा के पार्थिव शरीर को पूरे सैन्य सम्मान के साथ अंतिम संस्कार के लिए उनके गृहनगर आइजोल भेजा जाएगा।

रामगढ़ सेक्टर में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर पाकिस्तान रेंजर्स की अकारण गोलीबारी में बीएसएफ के हेड कांस्टेबल की मौत हो गई थी।

नारायणपुर में सीमा चौकी पर किमा चोटिल हो गया और बाद में उनकी मौत हो गई। 50 साल की किमा मिजोरम के आइजोल की रहने वाले थे।

– एजेंसी