जानिए ,क्यों कहा जाता है कि चाय पीने के बाद पानी नहीं पीना चाहिए

देश ही नहीं दुनिया में चाय के दीवाने देखने को मिलते हैं. बिना चाय लोगों की आंख तक नहीं खुलती. कई लोग दिन में 8 से 10 बार या और अधिक तक चाय पी लेते हैं. उन्होंने चाय नहीं पी तो उनका काम में मन नहीं लगता और दिन भी अधूरा लगता है. सुबह को बेड से उठते ही और शाम को चाय की खुद ही हुड़क उठने लगती हैं. अधिक मात्रा में चाय का सेवन करना डॉक्टर नुकसानदायक बताते हैं.

दांतों की परत इनैमिल को होता है नुकसान
दांतों पर परत चढ़ी हुई होती है. इसे इनैमिल कहा जाता है. यही परत दांतों को ठंडा, गर्म, खटटा, मीठा उतना महसूस नहीं होने देती है. अगर यह परत डैमेज होने लगे तो दांतों मेें ठंडा, गर्म सबकुछ लगने लगता है. डॉक्टर कहते हैं कि चाय के तुरंत बाद पानी पीने से इनैमिल को ही नुकसान पहुंचता है. यह धीरे धीरे डैमेज होने लगती हैं. दांतों की नसों में भी परेशानी होने लगती है

हो सकती है अल्सर की प्रॉब्लम
कुछ लोगों मे ंखटटी डकारें आनी लगती हैं. इसका मतलब है कि एसिडीटी की समस्या शुरू हो गई हैं. लोग प्रॉब्लम से छुटकारा पाने के लिए एंटासिड का प्रयोग करते हैं. कुछ लोग चाय के तुरंत बाद ठंडा पानी पीने से उनमें यह समस्या बढ़ जाती हैं. बाद में समस्या अल्सर के रूप में उभरती है. इससे खाने की नली में जगह जगह घाव हो जाते हैं.

नाक से हो सकती है ब्लीडिंग
चाय के कुछ देर बाद पानी पीने से नाक से ब्लीडिंग भी हो सकती है. यह बॉडी के ठंडा और गर्म न सह पाने के कारण होता है. गर्मी के मौसम में दिक्कत अधिक बढ़ सकती है.

गले में खराश, जुकाम हो सकता है
गर्म चाय के बाद ठंडा पानी पीने से गले में खराश, खांसी और जुकाम की समस्या देखने को मिलती हैं. इससे बॉडी में ठंड का प्रकोप बढ़ जाता है. लोगों को गर्म चाय के तुरंत बाद पानी नहीं पीना चाहिए.

यह भी पढे –

क्या सर्दी में भी किशमिश या बादाम को भिगोकर खा सकते हैं

Leave a Reply