जानिए,रात में फल खाना सही है या नहीं

वजन घटाने के लिए कुछ लोग रात में सिर्फ फल खाते हैं. रात में कम कैलोरी वाला खाना खाने से वजन कम होता है. ये बात भी सही है कि आपको रात में हल्का भोजन ही लेना चाहिए. फल आपकी हेल्थ के लिए अच्छे होते हैं, लेकिन क्या रात में सिर्फ फल खाना स्वास्थ्य के लिए अच्छा होता है. कुछ लोग महीनों तक सिर्फ फ्रूट डाइट पर रहते हैं. इससे वजन घटाने में मदद मिलती है. लेकिन आपको रात में सोच-समझकर ही फलों का सेवन करना चाहिए.

शुगर या थायराइड के मरीज को रात में मीठे फल नहीं खाने चाहिए.
अगर आप रात में तरबूज या कोई अन्य पानी वाला फल खाते हैं तो इसके बाद पानी पीने से बचें.
रात में फल खाने से पहले या बाद में चाय-कॉफी या दूध न पिएं.
खाने के साथ फल न खाएं. आप पहले फल खा लें इसके थोड़ी देर बाद रोटी या चावल खाएं.
रात में बहुत ज्यादा देर होने पर फल न खाएं. कोशिश करें रात में 8 बजे तक फल खा लें.

रात में आपको हाई कार्ब्स वाले फल जैसे आम या केला नहीं खाने चाहिए. इसमें बहुत कैलोरी होती है.
रात को फलों का सेवन करने से पाचन की परेशानी हो सकती है जिससे नींद खराब होती है.
रात में ज्यादा देरी से फाइबर से भरपूर फल न खाएं इन्हें पचाने में मुश्किल होती है.
जिन लोगों को हार्ट बर्न या एसिड की समस्या होती है उन्हें रात में खट्टे फल नहीं खाने चाहिए. रात में केला और संतरा एक साथ कभी न खाएं. इससे गले में खराश हो सकती है.

यह भी पढे –

जानिए,सिर्फ खूबसूरती ही नहीं गंभीर स्वास्थ्य समस्याओं में भी फायदा पहुँचता है एलोवेरा

Leave a Reply