जानिए क्या आटे से बना फेस पैक चेहरे पर ला सकता है इंस्टेंट ग्लो

गर्मियों में स्किन से संबधित बहुत सारी समस्याएं हो जाती है. इसे सही करना भी जरूरी होता है क्योंकि इससे त्वचा काली और भद्दी नजर आती है. ऐसे में स्किन की समस्या से राहत पाने के लिए लोग कई तरह के उपाय करते हैं. कुछ फेशियल करवाते हैं तो कुछ क्रीम लगाते हैं. इन सब चीजों का एक पीरियड ऑफ़ टाइम तक रहता है, ऐसे में अब वक्त आ गया है कि पुराने जमाने वाले नुस्खे अपना लिए जाए. स्किन की रंगत को निखारने के लिए आटे के चोकर से तैयार फेस पैक लगा सकते हैं इससे स्किन की रंगत बदलती है और आपको पिगमेंटेशन और डलनेस जैसी समस्या से राहत भी मिल सकती है.आइये जानते है आटे के फेस पैक को लगाने के फायदे के बारे में।

जानिए आटा और मलाई के फेस पैक के बारे में
चेहरे पर चमक लाने के लिए आटा और दूध की मलाई का भी फेस पैक बना सकते हैं. एक कटोरी में आटे और मलाई को अच्छी तरह से मिलाकर चेहरे पर लगा लें. 15 मिनट तक सूखने के बाद फेस को ठंडे पानी से धो लें. इससे त्वचा की खोई हुई निखार वापस आ सकती है.

जानिए आटा दही और शहद के फेस पैक के बारे में
आटा दही और शहद से भी फेस पैक तैयार कर सकते हैं. इससे टैनिंग की समस्या दूर होती है. इसे बनाने के लिए दो चम्मच आटे में शहद और दो चम्मच दही को मिलाकर पेस्ट बनाएं इसे चेहरे पर 20 मिनट तक लगा रहने दें. फिर इसको नॉर्मल पानी से साफ कर लें. इससे चेहरे पर नेचुरल ग्लो आ जाएगा.

जानिए आटे का फेस पैक लगाने के फायदे
आटे से तैयार फेस पैक त्वचा पर मौजूद डेड स्किन को हटाता है.
त्वचा की टैनिंग को दूर करने में मदद करता है.
दाग धब्बे फेस पैक से हल्के पड़ जाते हैं.
झाइयां फीकी पड़ने लग जाती है

यह भी पढे –

प्रेगनेंसी में भूलकर भी न खाएं देसी घी, बढ़ सकती है कई परेशानियां,जानिए

Leave a Reply