आर्थराइटिस यानी गठिया एक बहुत ही सीरियस स्वस्थ समस्या है. इसका संबंध जोड़ो में सूजन और तेज दर्द से है. जिस व्यक्ति को अर्थराइटिस होता है, उसके जोड़ों में तेज दर्द की समस्या उभरती है. अर्थराइटिस शरीर के किसी भी जोड़ को प्रभावित कर सकता है. आइये जानते है आर्थराइटिस की समस्या होने के कारण।
जोड़ो का अकड़ना आर्थराइटिस का सबसे आम लक्षण हो सकता है. जोड़ों में अकड़न और असहनीय दर्द होने पर डॉक्टर से जांच जरूर कराएं. डॉक्टरों का कहना है कि जोड़ो में अकड़न की समस्या लंबे समय तक बैठे रहने की वजह से भी होती है.
जब पैर के अंगूठे में आपको बहुत ज्यादा दर्द महसूस होने लगे तो इसे हल्के में न लें. क्योंकि ये भी गठिया का एक शुरुआती लक्षण है. हेल्थ एक्सपर्ट के मुताबिक, अगर पैर का अंगूठा छूने पर बहुत गर्म महसूस हो तो ये भी गठिया का संकेत हो सकता है.
जब शरीर में गठिया का रोग पैदा होने लगता है तो नींद में कठिनाई भी महसूस होने लगती है. हेल्थ एक्सपर्ट के मुताबिक, नींद की कमी की वजह से आर्थराइटिस का दर्द और ज्यादा होता है, क्योंकि नींद न आने के कारण सूजन बढ़ जाती है. आर्थराइटिस फाउंडेशन का कहना है कि इस स्थिति वाले 80 प्रतिशत से ज्यादा लोगों को जोड़ों में दर्द, जकड़न और सूजन के कारण सोने में परेशानी होती है.
रुमेटीइड गठिया से पीड़ित लोगों के जोड़ों में सूजन पैदा होने लगती है, जो कमजोरी, नींद में कमी, थकान का कारण बनती है. ज्यादा थकान की यह भावना इस बीमारी के सबसे शुरुआती लक्षणों में से एक है. डॉक्टरों का कहना है कि थकान से पीड़ित लोग अक्सर कहते हैं कि ये बिल्कुल फ्लू होने जैसा है, जैसे-
शरीर और हाथ-पैरों में भारीपन महसूस होना. चलने में कठिनाई होना.
बहुत ज्यादा थकावट.
एनर्जी में कमी महसूस होना.
दिन के किसी भी वक्त थकान शुरू होना.
सोरायसिस एक स्किन प्रॉब्लम है, जो खुजली, चकत्ते और सूखी पपडि़यों का कारण बनती है. जिन लोगों को सोरायसिस होता है, वे सोरियाटिक गठिया से भी पीड़ित होते हैं, जिसकी वजह से जोड़ों में सूजन, अकड़न और तेज दर्द होता है. सोरायसिस की तरह ही सोरियाटिक गठिया भी एक लंबे समय तक चलने वाली समस्या है, जो उम्र बढ़ने के साथ बदतर होती चली जाती है.
यह भी पढे –
क्या आप भी सुबह उठते ही अपने शरीर में दर्द महसूस करते हैं,जानिए इससे बचने का तरीका