बालों में अंडे लगाने से मिलतें है कई फायदे, मगर क्या है इसे लगाने का सही तरीका,जानिए

खूबसूरती सिर्फ चेहरे से नहीं बालों से भी झलकती है. इसलिए स्किन के साथ-साथ बालों की भी खास देखभाल होनी चाहिए . घने और मजबूत बालों की तमन्ना हर किसी को होती है. हालांकि धूल, प्रदूषण गंदगी और कुछ स्वास्थ्य समस्याओं के कारण हमारे बाल अक्सर रूखे, बेजान और कमजोर हो जाते हैं, जो चिंता का सबब बनते हैं. आइये जानते है बालो में अंडा लगाने के फायदे।

आपने कई महिलाओं और पुरुषों को अपने बालों में अंडे का इस्तेमाल करते हुए देखा होगा. अंडा न सिर्फ स्वास्थ्य के लिए बल्कि त्वचा और बालों के लिए भी एक कारगर औषधि है. यही वजह है कि कई लोग इसका इस्तेमाल अपने बालों पर करते हैं. चूंकी अंडे कई जरूरी पोषक तत्वों से भरपूर होते हैं, इसलिए इनको बालों में लगाने से आपको कई करिश्माई फायदे देखने को मिल सकते हैं.

अंडे का कौन-सा भाग ज्यादा बेहतर है, ये बालों के प्रकार पर निर्भर करता है. वैसे तो अंडे की सफेदी भी बालों के लिए फायदेमंद होती है और जर्दी भी. अगर आपके बाल सामान्य हैं तो आप अंडे के दोनों भाग यानी जर्दी और सफेदी दोनों का ही इस्तेमाल अपने बालों पर कर सकते हैं.

दोमुंहे बालों की समस्या होती है दूर
जर्दी लगाने से बाल नहीं रहते रूखे और बेजान
बालों की ग्रोथ में मिलती है मदद
कम होता है बालों का झड़ना
बालों की क्वालिटी में होता है सुधार
बालों में आती है चमक
अंडा बालों को होने वाले नुकसान से बचाने में मददगार

एक बाउल में दो अंडे का पीला भाग निकाल लें.
इस पीले भाग को बाउल में अच्छे से फेंट लें.
अब जर्दी यानी अंडे के फेंटे हुए पीले भाग को स्कैल्प पर लगाएं. इसे आंधे घंटे के लिए बालों में लगे रहने दें.
फिर गर्म पानी से धो लें.

हफ्ते में दो बार इस उपाय को अपनाने से बालों को घना बनाने में मदद मिलेगी.

रूखे बालों के लिए बानएं अंडे की जर्दी यानी पीले भाग का हेयर मास्क
ऑयली बालों के लिए बनाएं अंडे की सफेदी का हेयर मास्क
अंडा और एलोवेरा का हेयर मास्क
अंडा और मेहंदी का हेयर मास्क
अंडा और नारियल के तेल का हेयर मास्क
अंडे और केले का हेयर मास्क
अंडा और एवोकाडो का हेयर मास्क
अंडा और आंवला पाउडर का हेयर मास्क
अंडे और दही का हेयर मास्क
अंडे और मेथी का हेयर मास्क
अंडा और प्याज के रस का हेयर मास्क

यह भी पढे –

फल खाते वक्त कभी न करें ये गलतियां, वरना हो सकता है ये गंभीर नुकसान

Leave a Reply