जानिए ,इन 5 वजहों से होता है पेट का कैंसर

कैंसर अनियिंत्रत सेल्स की ग्रोथ का नाम है. अनियंत्रित सेल्स ग्रोथ से कैंसर होता है. हालांकि, गांठ होने का कारण भी अनिंयित्रत सेल्स ग्रोथ ही है. कैंसर की सबसेे खराब वजह यही है कि प्राइमरी स्टेज में होने की जानकारी नहीं हो पाती और जब जानकारी होती है, तबतक काफी देर हो चुकी होती है. आज हम आपको ऐसे ही कैंसर के बारे में बताने जा रहे हैं. Colon Cancer से बचाव के लिए लक्षणों पर गौर करने की जरूरत है.

कैंसर होने के इन कारणों को जानिए

डॉक्टरों का कहना है कि Colon Cancer के वैसे कोई ऐसे पहचाने जाने वाले कारक नहीं है. लेकिन कुछ ऐसे हैं, जिनसे पेट के कैंसर होने का खतरा बहुत अधिक बढ़ जाता है. इन कारणों को जानने की जरूरत है.

तम्बाकू अधिक खाने से पेट का कैंसर हो सकता है.
अधिक मोटापे से कैंसर का खतरा बढ़ जाता है.
अधिक साल्टी खाने वालों को कैंसर का खतरा अधिक देखा गया है.
खराब लाइफ स्टाइल, शराब का सेवन, खराब भोजन से भी कैंसर होने का खतरा रहता है
पेट में लगातार इंफेक्शन बना है तो यह भी कैंसर की शुरुआत हो सकती है

पेट के कैंसर को सामान्य गैस मत समझ लिजिए

डॉक्टरों का कहना है कि Colon Cancer और Gastric Problem होना दोनों अलग अलग हैं. कई बार लक्षण एक जैसे उभर आते हैं. पेट में जब कैंसर कोशिकाएं अनियंत्रित रूप से फैलता है और पेट में तेजी से बढ़ता है. इसे गैस्ट्रिक कैंसर भी कहा जाता है. जबकि गैस की समस्या में पेट का एसिड मुंह में आना, पेट में जलन होना, गैस बनना आदि शामिल होते हैं. यह स्थिति जानलेवा नहीं हो पाती है. जबकि पेट का कैंसर मैटास्टेटिस अवस्था में पहुंचने पर जानलेवा हो जाता है.

कैंसर के ये हैं इलाज

पेट का कैंसर का इलाज उसकी स्टेज के आधार पर तय किया जाता है. दवाओं की डोज भी उसी आधार पर तय होती है. इलाज में रेडिकल सर्जरी, कीमोथेरपी, रेडियोथेरेपी, इम्यूनोथेरेपी शामिल हैं. डॉक्टरों का कहना है कि यदि रोगी का तेजी से वजन गिर रहा है, पेट में सूजन और दवा खाने के बाद भी उल्टी हो रही हैं. हीमोग्लोबिन लेवल गिर रहा है तो यह कैंसर का इंडीकेशन हो सकता है. इसके लिए तुरंत डॉक्टर से कंसल्ट कर इलाज कराने की जरूरत है.

यह भी पढे –

Delhi Acid Attack केस देख दहला कंगना रनौत का दिल, बोली – ‘मैं मुंह ढककर निकलती थी कि कोई मेरे ऊपर एसिड ना फेंक दे’

Leave a Reply