जानिए, एलोवेरा इस्तेमाल करने का सही तरीका

त्वचा और बालों की खूबसूरती बनाए रखने के लिए लोग एलोवेरा का धड़ल्ले से इस्तेमाल करते हैं. इसके अलावा कुछ लोग एलोवेरा जूस का भी सेवन करते हैं लेकिन अक्सर लोगों को शिकायत रहती है कि एलोवेरा के इस्तेमाल के बाद भी उनके चेहरे पर वह निखार नहीं आ रहा है जिसे वह पाना चाहते हैं. ऐसे में हम आपको एलोवेरा के इस्तेमाल का सही तरीका बता रहे हैं.

चेहरे को वॉश करने के लिए आप किसी फेसवॉश की जगह पर एलोवेरा का इस्तेमाल करें. इसके लिए एलोवेरा जेल अपने चेहरे पर लगाएं और हल्के हाथों से मसाज कर लें. कुछ देर के बाद चेहरे को पानी से धो लें. एलोवेरा में एंटीऑक्सीडेंट के साथ-साथ मॉइश्चराइजिंग गुण होते हैं जो क्लींजिंग तो करते ही हैं साथ ही स्किन को भी हाइड्रेट रखते हैं.

एलोवेरा जेल से चेहरे की मसाज करें. इसके लिए आप एलोवेरा जेल को अपने हाथों में ले ले और चेहरे पर हल्के हल्के मसाज करें. इस तरह से मसाज करने से स्किन का ब्लड सरकुलेशन बढ़ेगा. इसके अलावा एलोवेरा में विटामिन ई, विटामिन सी और विटामिन ए मौजूद होता है जो स्किन को ग्लोइंग और खूबसूरत बनाने में मदद करता है. रोजाना रात को सोने से पहले एलोवेरा जेल से चेहरे की मसाज करें और नॉर्मल पानी से सुबह उठकर चेहरा साफ करलें.

मेकअप रिमूव करने के लिए भी एलोवेरा जेल एक अच्छा ऑप्शन है. इसको इस्तेमाल करने के लिए एक कॉटन बॉल में थोड़ा सा एलोवेरा जेल ले लीजिए और हल्के हाथों से मेकअप को साफ करें. यह एक नेचुरल रिमूवर होता है इससे स्किन साफ हो जाती है और और कोई साइड इफेक्ट भी नहीं होता.

आप एलोवेरा से बने टोनर का इस्तेमाल करें.इससे आप स्किन में जबरदस्त निखार आएगा, इसके लिए आप एलोवेरा जेल ले लीजिए और जरूरत के हिसाब से थोड़ा सा पानी लेकर ब्लेंड कर दें. फिर एक स्प्रे बोतल में इस मिश्रण को डालकर अपने चेहरे पर टोनर की तरह इस्तेमाल करें.

आप एलोवेरा से फेस पैक तैयार कर सकती हैं.यह बहुत ही नेचुरल और हेल्दी फेस पैक होता है. आप चंदन के साथ फेस तैयार कर सकती हैं. इसके लिए एलोवेरा जेल में एक चम्मच चंदन का पाउडर डालें और इस पेस्ट को अच्छी तरह से मिक्स कर लें. अपने चेहरे पर इस पेस्ट को लगाएं और सूख जाने के बाद अच्छे से साफ कर लें.

यह भी पढे –

‘पान सिंह तोमर’ के साथ इन मूवीज में भी एक्टिंग की अमिट छाप छोड़ चुके हैं इरफान खान

Leave a Reply