जानिए लिवर में गड़बड़ी होने पर शरीर को मिलने लगते हैं ये संकेत

लिवर खराब होने से किसी भी इंसान की जान तक जा सकती है. ऐसे में आप समझ सकते हैं कि यह हमारे शरीर का कितना महत्वपूर्ण हिस्सा है. लिवर खराब होने पर पूरा डाइजेस्टिव सिस्टम गड़बड़ हो जाता है. जिसकी वजह से आपको पेट की कई तरह की बीमारियां हो सकती हैं. लिवर के बहुत काम हैं जैसे यह शरीर में इंफेक्शन को होने देने रोकता है, टॉक्सिक चीजों को बाहर निकालता है.

लिवर ही वह ऑर्गन है जो पूरे शरीर को डिटॉक्स करता है. अगर आपका लिवर ठीक है तो आप हेल्दी है और अगर यह कमजोर हुआ तब आप कमजोर होने लगते हैं. आपको बता दें कि लिवर की बीमारियां चुपचाप शरीर में एंट्री ले लेती है. लिवर की बीमारी के शुरुआत में लक्षण नहीं दिखते हैं, लेकिन समय बितने के बाद यह गंभीर रूप ले लेते हैं.

लिवर की बीमारी के शुरुआती लक्षण है उल्टी आना. ऐसी स्थिती में होता है जब लिवर बॉडी को ठीक से डिटॉक्स नहीं कर पाता है. और फिर धीरे- धीरे यह खून में जमा होने लगता है.

गैस्टोकॉलिक रिफ्लेक्स की स्थिति में कुछ भी खाने के बाद टॉयलेट जाने का मन करता है जो सेहत के लिए बिल्कल भी ठीक नहीं है. ऐसा इसलिए होता है क्योंकि लिवर में बीमारी की वजह से आपको खाए गए खाने को पचाने में दिक्कत होती है.

लिवर में दिक्कत है तो आपके स्किन और आंखों का रंग पीला पड़ने लगेगा. ये ब्लड में बिलीरुबिन बढ़ा देता है. जिसकी वजह से लिवर ढंग से अपना काम नहीं कर पाता है .लिवर की बीमारी में स्किन भी ड्राय और खुजली होने लगते हैं.

शरीर में किसी भी तरह की कोई बीमारी है या दिक्कतें चल रही हैं तो यूरीन का कलर हल्का पीला होने लगता है.

फेट फूलना लिवर खराब होने का बहुत बड़ा संकेत है. ऐसी स्थिति में पेट में फ्ल्यूड्स भरने लगता है. इस बीमारी में अक्सर लोगों के पैर, टखनों और एड़ियों में सूजन हो जाती है.

यह भी पढे –

रोजाना खाएं भीगे हुए खजूर, दूर होंगी शरीर की ये परेशानियां

Leave a Reply