जानिए ,कुछ घरेलू उपाय जिससे बच्चों की खांसी को दूर किया जा सकता है

आजकल बच्चों को जुकाम खांसी सबसे ज्यादा परेशान कर रही है. ज्यादातर बच्चों को सूखी खांसी हो रही है. स्कूल जाने वाले बच्चे इससे सबसे ज्यादा परेशान हैं. बच्चों में कई तरह के इंफेक्शन हो रहे हैं. बदलते मौसम में बच्चे सबसे ज्यादा बीमार हो रहे हैं. सर्दी जुकाम भी इंफेक्शन से फैलने वाली बीमारी है ऐसे में बच्चों में एक दूसरे से संक्रमण फैल रहा है.

बच्चों को सर्दी जुकाम होने पर शहद अदरक का रस जरूर देना चाहिए. दिन में 3 बार सुबह दोपहर और शाम को 1 चम्मच अदरक का रस निकालकर इसे शहद में मिलाकर हल्का गुनगुना खिलाएं. इससे आपका जुकाम और खांसी में जल्दी आराम मिलेगा. बच्चे की खांसी में भी इससे बहुत फायदा मिलेगा.

बच्चे को सूखी खांसी होने पर उन्हें लौंग को पीसकर शहद में मिलाकर खिलाएं. लौंग को हल्का तवा पर भून लें और पीस लें. अब इसे शहद में मिला लें. इससे खांसी-जुकाम में बहुत आराम मिलता है. आप दिन में 2-3 बार ये खाएं. इससे बच्चे को खांसी में राहत मिलेगी.

बच्चों का जुकाम ठीक करने के लिए बराबर-बराबर मात्रा में पीपल, सौंठ और काली मिर्च मिलाकर पाउडर बना लें. पीपल को भून लें और पीस लें. सौंठ और काली मिर्च को भी पीस लें. अब इस पाउडर को 1 चुटकी दूध में मिलाकर बच्चे को रोज पिलाएं.

यह भी पढे –

जानिए,हरी गोभी यानि ब्रोकली के फायदे, मोटापे और डायबिटीज को करे गायब

Leave a Reply