जानिए,Realme 11 5G, 11x 5G आज भारत में 5000mAh बैटरी, 108MP कैमरा के साथ होंगे लॉन्च

Realme की ओर से आज भारत में नई स्मार्टफोन सीरीज Realme 11 को लॉन्च किया जाना है। इसके साथ कंपनी Realme Buds Air 5 सीरीज भी लॉन्च करेगी। Realme 11 सीरीज में Realme 11 5G और Realme 11X 5G स्मार्टफोन आज कंपनी भारतीय मार्केट में उतारने जा रही है। वहीं ईयरबड्स सीरीज में Buds Air 5 Pro और Buds Air 5 का लॉन्च देखने को मिलेगा। Realme 11 5G में 108 मेगापिक्सल का कैमरा देखने को मिलने वाला है जबकि Realme 11X 5G में 64 मेगापिक्सल का कैमरा दिया जाएगा। फोन 5000mAh बैटरी से लैस होंगे। साथ में फास्ट चार्जिंग सपोर्ट भी होगा। आइए जानते हैं Realme 11 के भारत लॉन्च से जुड़ी सभी जानकारी।

Realme 11 सीरीज में Realme 11 5G और Realme 11X 5G स्मार्टफोन आज भारत में लॉन्च होने जा रहे हैं। लॉन्च टाइम दोपहर 12 बजे के लिए निर्धारित है। लॉन्च इवेंट को कंपनी के अधिकारिक सोशल मीडिया चैनलों पर लाइव देखा जा सकेगा। जिसका लिंक यहां दिया जा रहा है-

लॉन्च से पहले Realme 11 5G और Realme 11X 5G के खास स्पेसिफिकेशंस पर एक नजर डाल लेते हैं।

Realme 11 5G specifications
Realme 11 5G में 6.72 इंच का IPS LCD पैनल दिया जा सकता है। फोन में मीडियाटेक का डाइमेंसिटी 6100 प्‍लस प्रोसेसर दिया जा सकता है, जो 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज से लैस होगा। फोन में 5 हजार एमएएच की बैटरी दी जा सकती है। फोन को डॉन पर्पल और मिडनाइट ब्लैक कलर्स में पेश किया जा सकता है।

Realme 11 5G में 108MP का मेन कैमरा देखने को मिलने वाला है। इसमें 3X जूम दिया जाएगा। दावा है कि यह फोन लो-लाइट में भी अच्‍छी फोटोज पेश करेगा। कैमरे में लगा सेंसर PDAF से लैस पिक्सल के जरिए सटीक फोकस करता है। इसके अलावा 67W SUPERVOOC चार्जिंग भी फोन का एक खास फीचर होने वाला है। दावा है कि 47 मिनट में फोन की बैटरी को 100 प्रतिशत चार्ज किया जा सकता है।

Realme 11X 5G specifications
Realme 11X 5G के मेन स्पेक्स पर नजर डालें तो इस फोन में कंपनी 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा देने जा रही है जिसमें 2X इन-सेंसर जूम देखने को मिलेगा। जिसकी मदद से यह शार्प और डिटेल्ड क्लॉजअप शॉट्स दे सकेगा। फोन में 5000एमएएच की बैड़ी बैटरी देखने को मिलने वाली है जिसके साथ 33W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट भी होगा। कंपनी का दावा है कि फोन 0 से 50% तक सिर्फ 29 मिनट में चार्ज हो सकेगा। फोन में ऑक्टाकोर मीडियाटेक डाइमेंसिटी 6100+ 5G चिपसेट देखने को मिलने वाला है। डिवाइस 16GB रैम और 128 जीबी तक इंटरनल स्टोरेज के साथ आ सकता है।

Realme Buds Air 5 specifications
Realme Buds Air 5 सीरीज में कंपनी Buds Air 5 Pro और Buds Air 5 मार्केट में लाने जा रही है। कंपनी ने इनमें पेबल शेप वाला चार्जिंग केस दिया है। इनमें कोएक्सिअल डुअल ड्राइवर्स देखने को मिलेंगे। ईयरबड्स एक इमर्सिव साउंड एक्सपीरियंस देने वाले हैं, कंपनी ने ऐसा दावा किया है। Realme Buds Air 5 में 12.4mm के ड्राइवर देखने को मिल सकते हैं। इनमें फास्ट चार्जिंग फीचर भी दिया जा सकता है। कहा गया है कि 10 मिनट की चार्जिंग में ये 7 घंटे का बैकअप दे सकेंगे।

यह भी पढे –

क्या जय सोनी के बाद अब हर्षद चोपड़ा भी छोड रहे हैं ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ शो,जानिए

Leave a Reply