जानिए ,एक्टिंग से ‘आशिकी’ करती हैं Jannat Zubair Rahmani

उनकी खूबसूरती किसी का भी कत्ल करने के काबिल है. दरअसल, वह बचपन में जितनी क्यूट थीं और अब अपनी कातिलाना अदाओं से किसी को भी घायल कर देती हैं. आलम यह है कि सोशल मीडिया पर उनकी फैन फॉलोइंग किसी दिग्गज एक्ट्रेस से कम नहीं है. यकीनन हम जिक्र कर रहे हैं जन्नत जुबैर रहमानी की, जिन्होंने 29 अगस्त 2002 के दिन इस दुनिया में पहला कदम रखा था. बर्थडे स्पेशल में हम आपको जन्नत जुबैर की जिंदगी के चंद पन्नों से रूबरू करा रहे हैं.

बचपन से ही करने लगी थीं एक्टिंग

जन्नत जुबैर ने महज आठ साल की उम्र से ही अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत कर दी थी. दरअसल, उन्होंने साल 2010 के दौरान टीवी सीरियल दिल मिल गए में बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट काम किया था. इसके बाद वह अलादीन, चांद के पार चलो और अंतरा आदि सीरियल्स में भी नजर आईं. वह तू आशिकी सीरियल के लिए बेस्ट डेब्यू ऑफ द ईयर का गोल्ड अवॉर्ड भी जीत चुकी हैं. वह हार जीत, तुझसे नाराज नहीं जिंदगी, शक्ति- अस्तित्व के एहसास की, तू आशिकी, कोरा, फुल्का, काशी- अब न रहे तेरा कागज कोरा आदि सीरियल में भी काम कर चुकी हैं.

एक्टिंग के साथ-साथ पढ़ाई पर भी रहा फोकस

जन्नत जुबैर ने भले ही महज आठ साल की उम्र में एक्टिंग डेब्यू कर लिया था, लेकिन उन्होंने अपनी पढ़ाई-लिखाई पर भी खासा ध्यान दिया. दरअसल, जन्नत जुबैर की शुरुआती पढ़ाई-लिखाई मुंबई के कांदीवली वेस्ट स्थित ऑक्सफोर्ड पब्लिक स्कूल से हुई थी. वहीं, साल 2019 के दौरान उन्होंने 81 पर्सेंट नंबर्स के साथ 12वीं की परीक्षा पास की थी.

सोशल मीडिया सेंसेशन हैं जन्नत जुबैर

सोशल मीडिया की दुनिया में जन्नत जुबैर रहमानी बेहद चर्चित नाम हैं. दरअसल, जब टिकटॉक भारत में चलता था, उस वक्त जन्नत जुबैर 10 मिलियन फॉलोअर्स के साथ देश की नंबर-1 टिकटॉकर बन गई थीं. वहीं, इंस्टाग्राम पर भी वह काफी ज्यादा मशहूर हैं. इस प्लेटफॉर्म पर जन्नत जुबैर को करीब 47 मिलियन लोग फॉलो करते हैं. वह अपने फैंस के लिए अक्सर तस्वीरें और वीडियो शेयर करती रहती हैं.

यह भी पढे –

सिर दर्द होने पर क्या आप भी तुरंत खा लेते हैं दवा, ऐसा करना हो सकता है ‘खतरनाक’

Leave a Reply