जानिए,गर्मी के मौसम में हर रोज इतना पानी पीना है सही

हमारे शरीर को हाईड्रेट रखने के लिए पानी बहुत जरूरी है. जैसे बिना पानी के धरती की कल्पना नहीं हो सकती. उसी तरह इंसान की जिंदगी की भी कल्पना नहीं हो सकती. शरीर को मौसम के हिसाब से कम या ज्यादा पानी की जरूरत होती है. आप सर्दी में कम पानी भी पिएं तो भी हाईड्रेट रह सकते हैं. लेकिन गर्मियों में सर्दी के मुकाबले ज्यादा पानी पीने की जरूरत है. गर्मी में पानी की कमी के चलते सुस्ती महसूस होने लगती है. चुस्त रहने के लिए सही मात्रा में पानी पीना जरूरी है.
कितना पानी पीना है जरूरी?
गर्मियों में कितना पानी पीना सही है- इसका जवाब है दो से ढाई लीटर पानी. गर्मी में पानी की कैपेसिटी 3 लीटर तक भी हो सकती है. ऐसा करेंगे तो आप दिन भर हाईड्रेट और एनर्जेटिक रहेंगे. साथ ही आपको किडनी स्टोन की समस्या भी नहहीं होगी. इसके अलावा भी बहुत सी बीमारियों का खतरा टल जाएगा.
ऐसे काम करता है पानी
आप ये जरूर सोचेंगे कि सामान्य होने के बावजूद पानी इतना जरूरी कैसे हो सकता है. पानी हमारे शरीर के लिए दवा की तरह है. पानी हमारे शरीर में यूरिन के रूप में बाहर निकलता है साथ ही बहुत ही वेस्ट प्रोडक्ट को भी आसानी से शरीर से बाहर करता है. वैसे सबके शरीर को पानी की एक ही मात्रा में जरूरत वो भी बहुत जरूरी नहीं है. लोगों की डाइट, हेल्थ, हाइट और रहने की जगह पर निर्भर करता है कि उन्हें कितना पानी रोज पीना चाहिए.
पानी पीने से शरीर में इलेक्ट्रॉलाइट्स की मात्रा भी सही रहती है. जिसकी वजह से शरीर में कमजोरी नहीं लगती.
पर्याप्त मात्रा में पानी पीने से किडनी तो हेल्दी रहती है मसल्स और टिश्यू भी हेल्दी रहते हैं. पानी की वजह से मसल्स का लचीलापन बरकरार रहता है.
इसके अलावा ज्यादा पानी पीने से स्ट्रेस भी कम रहता है.
पानी पीने से ब्लड सर्कुलेशन भी सही रहता है और स्कीन और बाल भी हेल्दी रहते हैं.

यह भी पढे –

बार-बार डकार आना नॉर्मल बात नहीं, ये इस गंभीर बीमारी का हो सकता है संकेत,जानिए

Leave a Reply