जानिए,केले के छिलके फेंकने की जगह ऐसे करें इस्तेमाल, चमकने लगेगा चेहरा

आप सभी ने केले खाने के तो बहुत से फायदें सुने ही होंगे लेकिन, क्या कभी आपने सुना है, कि केले के साथ-साथ उसका छिलका भी हमारे लिए फायदेमंद है, अक्सर हम केला खाकर उसका छिलका फेंक देते हैं, लेकिन क्या आपको पता है यह छिलका हमारे लिए कितना लाभकारी साबित हो सकता है? अगर नहीं, तो आज हम इसी छिलके के लाभ के बारे में जानकारी देने जा रहे हैं, जो शायद आपको न पता हो, आइए जानते हैं केले के छिलके के बारे में कुछ खास बातें।

केले के छिलकों में विटामिन B-6, B-12, मैग्नीशियम और पोटेशियम काफी मात्रा में पाया जाता है। जो हमारे चेहरे की त्वचा के लिए बेहद फायदेमंद है।

वहीं केले के छिलके को चेहरे पर रगड़ने से काले धब्बे और मुंहासों के निशान दूर हो जाते हैं, यह स्किनकेयर उपाय के तौर पर भी इस्तेमाल किया जाता है। केले के छिलके से आप त्वचा से जुड़ी कई समस्याओं से छुटकारा पा सकते हैं। इसके अलावा, केले के छिलके पिंपल की प्रॉब्लम को भी जड़ से खत्म कर देते हैं।

केले का छिलका आपके चेहरे पर एंटीऑक्सिडेंट और एसिड को बढ़ाता है जिससे त्वचा और भी स्वस्थ हो जाती है। वहीं पींपल्स की वजह से होने वाले लाल धब्बों को भी हल्का करता है। जिससे चेहरे पर जमी गंदगी भी दूर हो जाती है और मुंहासे निकलना कम हो जाता है। साथ ही केले के छिलके में एंटीऑक्सीडेंट और विटामिन-सी की भी भरपूर मात्रा पाई जाती है, जिससे त्वता की इलास्टिसी को बढ़ाने में हेल्प मिलती है और ऐसा होने से झुर्रियां खुद-ब-खुद कम हो जाती है।

अपने चेहरे को सबसे पहले आप साफ करके पोछ लें।

उसके बाद चेहरे पर छिलके के अंदर वाले हिस्सा लगाकर करीब 10 मिनट तक मालिश करें।

जब केले के छिलके का रंग भूरा होने लगे तो, फिर दूसरे छिलके का इस्तेमाल करें।

करीब 20-20 मिनट तक ऐसा करने के बाद आप चेहरे को ठंडे पानी से धो लें।

यह भी पढे –

गीले बालों में कभी नहीं करनी चाहिए कंघी, होते हैं ये नुकसान,जानिए

Leave a Reply