जानिए कैसे ,फिटकरी का इस्तेमाल स्किन के लिए करें

फिटकरी(Fitkari) को स्किन के लिए कई प्रकार से इस्तेमसल किया जा सकता है. आपको इनके इस्तेमाल करने से पहले कुछ सावधानियां बरतनी होती है. फिटकरी में भी कई वैरिएंट पाए जाते हैं, जिनका ध्यान में रख कर ही स्किन के लिए इस्तेमाल किया जाना चाहिए.

बाजार में बहुत ही कम दाम में पाई जाने वाली फिटकरी के एक दो नहीं बल्कि कई लाभ हैं. इसे कई तरह से हमारे भारतीय घरों में इस्तेमाल किया जाता है. चाहे आप इसकी मदद से दूध का पनीर भी बना सकती हैं या तो फिर अपनी स्किन को बेदाग और खूबसूरत बनाने के लिए भी इस्तेमाल कर सकती हैं.

आइए आज हम आपको इसके अलग अलग प्रयोग, इसके फायदें और इस्तेमाल के वक्त क्या क्या सावधानी बरतनी चाहिए इनके बारे में बताते हैं.

फिटकरी के फायदें(Benefits of Alum )
नहाने के पानी में फिटकरी डालने आपकी स्किन बिलकुल चमक उठेगी.
घर में हार्ड वॉटर आता है तो पानी में फिटकरी डालने से यह फिल्टर करने में मदद करता है.फिटकरी में एंटीबैक्टिरियल के गुण पाए जाते हैं, जो आपकी स्किन को इंफेक्शन से बचाने में मदद करती है.
फिटकरी में स्किन ब्लीचिंग प्रोपर्टी होती है जो आपकी स्किन को दाग धब्बों से बचाने में मदद करती है.
यदि आपको स्किन इन्फ्लेमेशन की शिकायत है तो फिटकरी के पानी से नहाने से आपको फायदा मिल सकता है.
त्वचा के साथ ही आप बालों के लिए भी कर सकती हैं फिटकरी का इस्तेमाल.

इस्तेमाल से पहले कैसे बरते सावधानी
फिटकरी के पानी से डायरेक्ट ना नहाएं. इसमें पहले आप थोडद्व़ा नॉर्मल पानी जरूर मिलाएं.
बहुत अधिक ड्राई त्वचा वाले फिटकरी का ना करें इस्तेमाल.
बहुत अधिक फिटकरी के पानी का प्रयोग ना करें. इससे रैशेज होने का चासेंस हो सकते हैं.

यह भी पढे –

बढ़ते वजन पर पाना है काबू तो खाएं लोबिया चाट, स्वादिष्ट भी और सेहतमंद भी,जानिए बनाने का सही तरीका

Leave a Reply