जानिए कैसे केले से सिर्फ 10 मिनट में करें फेशियल

केला एक ऐसा फल है, जो सभी के घरों में आता है. केला पकने के बाद और ज्यादा पौष्टिक हो जाता है. कई बार केला ज्यादा पक जाता है, तो खाने में अच्छा नहीं लगता है. आप इस केले को फेंकने की बजाय इससे अपना फेशियल कर सकते है. केले का इस्तेमाल फेशियल के लिए काफी किया जाता है. केले का फेशियल करने से स्किन में निखार आता है.

केले से फेशियल

केले का फेशियल करने के लिए सामग्री
एक पका हुआ केला
2 चम्‍मच शहद
1 चम्‍मच एलोवेरा जेल
1 चम्‍मच नारियल तेल
केले के फेशियल करने का तरीका (Banan Facial At Home)
केले से फेशियल करने के लिए सभी चीजों एक हाथ से मिक्स कर लें या फिर ब्‍लेंडर की मदद से पेस्‍ट बना लें.
ये पेस्‍ट आपकी मसाजिंग क्रीम है, जिसे किसी बाउल में निकाल लें.
अब जरूरत के हिसाब से केले के पेस्ट को हाथों पर लें और चेहर पर लगाते हुए मालिश करें.
आपको सर्कुलर मोशन में चेहरे की मसाज करनी है.
फेशियल के दौरान त्वचा के एक्‍यूप्रेशर प्‍वाइंट को दवाएं, इससे चेहरे पर निखार आता है.
करीब 5-7 मिनट तक इससे मसाज करते रहें. इसके बाद केले के पेस्ट के 10 मिनट तक फेस पर लगे रहने दें.
हल्का सूख जाने के बाद अपने चेहरे को सादा पानी से धो लें.

यह भी पढे –

सलमान खान भी एक गंभीर बीमारी से उबर चुके हैं,आते थे आत्महत्या के ख्याल

Leave a Reply