skin care. face of a happy beauty healthy girl with eyes closed with jar of cream

जानिए कैसे ,घर में रखी इन चीजों से चेहरे पर आएगा ऐसा निखार

आपकी स्किन बची रहें और उसको कुछ डैमेज न पहुंचे उसके लिए हम आपको घर के देसी नुस्खे (Home Tips) बताएंगे जिससे आपके चेहरों को नुकसान नहीं पहुंचे और आपको निखार (Glowing Skin) भी मिल जाए.

टमाटर का पेस्ट

टमाटर का पेस्ट चेहरे पर निखार लाने के लिए सबसे कारगार उपाय है. टमाटर में बहुत पौष्टिक पदार्थ होते हैं जो आपके चेहरे पर रौनक बनाए रखते हैं. यह आपको सूरज की किरणो से बचाता है. सूरज की किरणें आपके त्वचा के लिए बहुत खतरनाक साबित हो सकती हैं.

दही और हल्दी

हल्दी में एंटीसेप्टिक, एंटीइंफ्लेमेटरी और एंटी-एलर्जी होते हैं, जो त्वचा की रंगत निखारते है. हल्दी और दही झुर्रियों की समस्या भी दूर करते हैं. वहीं दही का फेसपैक के रूप में इस्तेमाल होता है जो चेहरे से नमी और गीलेपन को हटाने में काम आता है.

नारियल तेल

स्किन को ग्लोइंग बनाने के लिए नारियल तेल भी एक अच्छा साथी है. एक स्टडी के अनुसार त्वचा के लिए नारियल के तेल को अपन एक मॉइस्चराइजर की तरह कर सकते हैं.नारियल तेल स्किन पर और शरीर पर ठंडक पहुंचाता है. और साथ ही शरीर के घांव भरने के इस्तेमाल के लिए लिया जाता है.

बेसन और मुल्तानी मिट्टी

मुल्तानी मिट्टी चेहरे के लिए रामबाण के सामान है. एक बार अगर किसी के चेहरे पर नियमित रूप से लग जाए तो उनके चेहरे पर निखार आना तय है. मुल्तानी मिट्टी की तरह ही बेसन भी चेहरे के लिए बहुत लाभकारी होता है.

शहद और ग्रीन टी

त्वचा पर शहद लगाने से त्वचा का कालापन हटाता है. इससे त्वचा की समस्याएं जैसी बीमारियों से छुटकारा पाया जा सकता है. एलोवेरा त्वचा संबंधी बिमारियों से लड़ने में उपयोग किया जाता है. इसमें घाव भरने के साथ साथ त्वचा को मॉइस्चराइज भी कर सकते हैं.

यह भी पढे –

इन 5 आदतों से बना लें दूरी, कोलेस्ट्रॉल कभी नहीं बढ़ेगा

Leave a Reply