जानिए कैसे कद्दू के बीज से बने फेस पैक से दूर होगी स्किन से जूड़ी सारी समस्याएं

स्किन केयर की बात आती है तो लोग अक्सर महंगे से महंगे प्रोडक्ट की तरफ कदम बढ़ाते हैं, हालांकि महंगा होने की वजह से हर कोई इस तरह के प्रोडक्ट को अफॉर्ड नहीं कर सकता. लेकिन आज हम आपको फ्लालेस स्किन बनाने के लिए बहुत ही बेहतरीन नुस्खा बता रहे हैं, चमकदार और बेदाग त्वचा के लिए आप कद्दू के बीज से स्किन केयर कर सकते हैं. कद्दू के बीजों में जिंक होता है, जो मुहांसों को बनने से रोकता है. इसके अलावा इसमें विटामिन ई की मौजूदगी होती है, जो आपकी त्वचा को नरिश कर सकती है. ऐसे में अगर आपको कद्दू के बीज को फेंकने की बजाय उसे सुखाकर उसका फेस पैक बनाएं तो उससे कई फायदे मिल सकते हैं.

कद्दू के बीच के फेस के फायदे
एजिंग साइंस को दूर करे- कद्दू के बीज में विटामिन ई की मात्रा पाई जाती है जो anti-aging को कम करने का काम करती हैं .अगर आप एजिंग के लक्षणों को छुपाना चाहते हैं, फाइन लाइंस और झुर्रियों से राहत पाना चाहते हैं तो कद्दू के बीज से बना फेस पैक लगाएं.

डेड सेल्स रिमूव करे-कद्दू के बीज त्वचा में रोम छिद्रों को बंद कर सकते हैं. इससे एक्स्ट्रा ऑयल के स्राव को नियंत्रित किया जा सकता है. इससे मुहासे समेत ब्लैक हेड्स, व्हाइट हेड्स की प्रॉब्लम दूर हो सकती है. कद्दू के बीजों से आपसे डेड स्किन सेल्स को रिमूव कर फ्रेश और फ्लालेस स्किन पा सकते हैं.

दाग धब्बे दूर करे- कद्दू के बीज से बने फेस पैक का उपयोग करने से आपके चेहरे से जिद्दी दाग- धब्बे, निशान गायब हो सकते हैं. फेस पैक को हफ्ता में दो बार लगाने से फायदे नजर आ सकता हैं.

स्किन ग्लोइंग बनाए- ग्लोइंग त्वचा पाने के लिए भी आप कद्दू से बना फेस पैक अप्लाई कर सकते हैं. इसके बीजों में एंटीऑक्सीडेंट की मात्रा होती है, जो त्वचा को फ्री रेडिकल्स से बचाने में मदद करती है.इससे त्वचा पर ग्लो भी बढ़ता है.

मॉइश्चराइज करे- कद्दू में 96 फ़ीसदी पानी होता है इस वजह से इसके बीच भी ड्राई स्किन की समस्या से छुटकारा दिलाने में मदद कर सकते हैं.कद्दू के बीज त्वचा को डीप कंडीशनर और मॉइश्चराइज करने का काम करते हैं. अगर आपकी त्वचा बेजान और रूखी सूखी है तो आप कद्दू से बना फेस पैक लगाएं इससे फायदा मिलना मुमकिन है.

कैसे बनाएं कद्दू के बीज का फेस पैक

कद्दू के बीज से फेस पैक बनाने के लिए आप कद्दू के बीज को पीस लें. इसकी प्यूरी बना लें. अब इसमें शहद और सेब का सिरका डालें, फिर अच्छी तरह से मिला लें. चेहरे को साफ कर ले इस पैक को अपने चेहरे और गर्दन पर लगाएं. 15 से 20 मिनट बाद चेहरे को पानी से धो लें .अच्छे रिजल्ट के लिए इस पैक को हफ्ते में एक से दो बार लगा सकते हैं.आप चाहे तो कद्दू के बीज घर पर भी निकाल सकते हैं या फिर ऑर्गेनिक वेबसाइट से कद्दू के बीज मंगा सकते हैं.

यह भी पढे –

ऑरिगेनो दर्द और सूजन को भी कर सकता है कम,जानिए कैसे

Leave a Reply