जानिए कैसे बालों को सिल्की-सॉफ्ट और खूबसूरत बनाता है एलोवेरा

एलोवेरा को सेहत का खजाना माना जाता है. कई तरह की स्वास्थ्य समस्याओं को जड़ से खत्म करने के लिए इसका इस्तेमाल किया जाता है. एलोवेरा आपको फिट और हेल्दी भी बनाए रखता है. त्वचा की सुंदरता बनाए रखने में भी एलोवेरा की मदद ली जाती है. यह इतना गुणकारी होता है कि कॉस्मेटिक्स कंपनियां एलोवेरा इंग्रीडिएंट्स से प्रोडक्ट्स बनाती हैं. अगर बात बालों की करें तो एलोवेरा बालों को मुलायम, खूबसूरत और चमकदार बनाता है. बालों को मॉइश्चराइज, हाइड्रेट रखने में भी यह मददगार होता है. बाल रफ, बेजान हैं, तो एलोवेरा कमाल का असर दिखाता है.

बाल खूबसूरत और सिल्की चाहती हैं तो आप एलोवेरा जेल का यूज कर सकती हैं. एलोवेरा पल्प को लेकर बालों और स्कैल्प पर अच्छी तरह लगाएं. करीब आधे से एक घंटे रखने के बाद बालों को माइल्ड शैंपू से धो लें. हफ्ते में दो से तीन बार ऐसा कर आप बालों को सिल्की बना सकते हैं. इससे बालों को नमी भी बरकरार रहती है.

आप एलोवेरा शैंपू का इस्तेमाल कर बालों को सिल्की बना सकती हैं. होममेड शैंपू बनाकर भी आप इस्तेमाल कर सकती हैं या मार्केट में मिलने वाले एलोवेरा रिच शैंपू का यूज कर सकती हैं. एलोवेरा शैंपू की मदद से बालों से धूल-मिट्टी, पॉल्युशन खत्म हो जाता है और बालों की चमक बढ़ती है. इससे बाल सिल्की और मुलायम होते हैं.

बालों की लाइफ बढ़ाने के लिए आप एलोवेरा का इस्तेमाल स्प्रे के तौर पर भी कर सकती हैं. एलोवेरा जेल लेकर इसे एक स्प्रे बोतल में डाल लें और उसमें गुलाब जल मिला लें. अब इसे बालों पर अच्छी तरह स्प्रे करें. नहाने से पहले या बाद में भी इस्तेमाल कर सकती हैं.

बालों पर एलोवेरा हेयर मास्क काफी असरदार होता है. एलोवेरा पल्प लेकर उसमें नारियल तेल या अंडा मिला लें. इस हेयर मास्क को बालों और स्कैल्प पर अच्छी तरह लगाएं. करीब आधे घंटे रखने के बाद बालों को माइल्ड शैंपू से धो लें. इससे बालों की ग्रोथ अच्छी होगी और बाल मुलायम बनेंगे.

यह भी पढे –

बीच शो में Pawan Singh पर किसी ने मारा पत्थर, गुस्साए एक्टर का ऐसा रूप कभी नहीं देखा होगा

Leave a Reply