जानिए, शहद में मिलाकर ये 3 चीजें खाने से दूर रहती है कोल्ड और कफ की समस्या

इस समय ठंढ अपने पीक पर है. ऐसे में यात्रा के दौरान या सफर के बाद आपको कोल्ड-कफ-फीवर जैसी समस्याओं का सामना ना करना पड़े, इसके लिए जरूरी है कि आप कुछ खास प्रिकॉशन्स को लेते रहें. साथ ही डेली लाइफ में कुछ आयुर्वेदिक हर्ब्स को शामिल करें, जो कोल्ड से संबंधित किसी भी तरह की बीमारी को होने से बचाती हैं और यदि समस्या हो जाए तो उसे बढ़ने से रोकती हैं, साथ ही जल्दी ठीक भी करती हैं…

खासतौर पर घूमने और सैर-सपाटे के दौरान अपने कानों को ढककर रखें यानी आपके कान कवर रहने चाहिए. खासतौर पर यदि ठंडी हवा चल रही हो तब और यदि कोहरा अधिक हो तब.

क्योंकि कान बॉडी का टैम्प्रेचर मेंटन रखने में मदद करते हैं. आप कानों को बॉडी का एंटीना या थर्मामीटर भी कह सकते हैं! कभी गौर करके देखिएगा जब आपको सर्दी लग रही होती है तो आपके कान सबसे अधिक ठंडे फील होते हैं.

सर्दी में कोल्ड सिर्फ ठंड लगने से नहीं होता बल्कि इंफेक्शन के कारण भी होता है. इसलिए मास्क जरूर पहनें. अभी तो वैसे भी कोरोना का प्रकोप बढ़ रहा है तो मास्क पहनना अपनी सेफ्टी के लिहाज से अनिवार्य है.

यहां हम आपको तीन घरेलू हर्ब्स के बारे में बता रहे हैं, जो आयुर्वेदिक औषधि भी हैं. इनका शहद के साथ नियमित सेवन करने से आपको कोल्ड-कफ-फीवर की समस्या परेशान नहीं कर पाएगी…

दिन में एक बार जब भी आपका मन हो एक चम्मच शहद में आधा चम्मच हल्दी मिलाकर, धीरे-धीरे चाटकर खाएं. इससे इंफेक्शन फैलाने वाले वैक्टीरिया-वायरस आपकी बॉडी पर हावी नहीं हो पाएंगे.

ये दोनों ही चीजें ऐंटिबैक्टीरियल, ऐंटिवायरल और ऐंटिइंफ्लामेट्री गुणों से भरपूर होती हैं. यानी इन्हें साथ में खाने से खांसी-जुकाम-बुखार से बचाव होता है साथ ही गला खराब होने की समस्या भी नहीं होती है.

कोल्ड-कफ के संक्रमण से बचने के लिए सफर के दौरान आप मुलेठी का छोटा-सा पीस मुंह में भी डालकर रख सकते हैं और इसे कैंडी की तरह चूसकर खाते रहें.

एक काली मिर्च को पीसकर इसे आधा चम्मच शहद में मिलाकर खा लीजिए. यह नुस्खा आप कभी भी अपना सकते हैं, जब आपके पास समय हो.

यह भी पढे –

साजिद खान की आंखों में आंसू देख पिघला ट्रोल्स का भी दिल

Leave a Reply