जानिए,टमाटर के ये फेसपैक जरूर लगाइए, करेंगे महेंगे कॉस्मेटिक से भी ज्यादा अच्छा असर

हर महिला की ख्वाहिश होती है कि वो काफी सुंदर दिखे…लोग उसकी खूबसूरती के कसीदे पढ़ें.चेहरा चांद सा चमके.इसके लिए महिलाएं अक्सर कई तरह के ब्यूटी प्रॉडक्ट्स का इस्तेमाल करती हैं ये ब्यूटी प्रॉडक्ट्स वक्ती तौर पर तो सुंदर और निखार दे देते हैं लेकिन ये चेहरे को नुकसान पहुंचाने में भी कोई कसर नहीं छोड़ते हैं.ऐसे में हम आपको टमाटर से बने तीन फेस पैक की जानकारी दे रहे हैं जिसके इस्तेमाल से आपका चेहरा टमाटर जैसा खिला खिला और लाल नजर आएगा.. दरअसल टमाटर विटामिन सी और एंटीऑक्सीडेंट से भरपूर होता है जो रंगत निखारने के साथ साथ त्वचा को और भी कई फायदे पहुंचा सकता है. आइए विस्तार से जानते हैं इस बारे में

टमाटर औऱ चीनी
आप टमाटर को मैश करके उसका रस निकाल लें. इस रस में एक चम्मच चीनी मिला दें. फिर इस मिश्रण को अच्छी तरह मिलाएं और अपने चेहरे पर धीरे-धीरे रब करते हुए लगाएं. इस पैक को चेहरे पर कुछ देर के लिए लगा रहने दें औऱ ड्राई हो जाने पर चेहरे को पानी से धो लीजिए. इससे त्वचा पर नेचुरल ग्लो आएगा.

टमाटर और शहद
टमाटर और शहद को मिलाकर आप फेसपैक बनाएं इससे त्वचा डीप क्लीन होता है और स्किन सॉफ्ट बनती है.टमाटर और शहद का मिश्रण लगान लगाने से कील मुंहासे और जिद्दी निशान से जल्दी छुटकारा मिलता है.ये चेहरे पर जमा अतिरिक्त तेल और गंदगी को साफ करने में प्रभावी है.ये रोम छिद्रों को भी साफ करता है.इसे बनाने के लिए आप पहले एक टमाटर को मैश कर लें और इसमें एक चम्मच शहद मिला लें. अब इस पेस्ट को अपने चेहरे पर लगाकर कुछ देर के लिए छोड़ दें.चेहरे पर ये लगा पैक जब सूख जाए तो इसे पानी से धो लें.इससे भी चेहरे पर खूब निखार आता है.

टमाटर और नींबू
टमाटर नींबू दोनो बेहतरीन क्लींजर माने जाते हैं. उनसे बना फेस पैक चेहरे की चमक बढ़ाने में बहुत ही मददगार है. यह स्किन को एक्सेस ऑयल को कम करने में काफी मदद करते हैं. इसे बनाने के लिए आप टमाटर को पीसकर उसमें छोटी चम्मच में नींबू और उतने ही मात्रा में शहद मिलाकर पेस्ट तैयार कर लें. इस पेस्ट को कुछ देर के लिए चेहरे पर लगा कर छोड़ें फिर सादे पानी से चेहरा वॉश कर लें.इसे लगाने से रंगत में सुधार होता है, पिगमेंटेशन जैसी समस्या से छुटकारा मिलता है

यह भी पढे –

डायबिटीज के मरीजों को इन बातों पर कभी नहीं करना चाहिए यकीन,जानिए

Leave a Reply