Macro of a senior female face with wrinkled skin against grey background. Cropped old woman face.

जानिए,इस वजह से आंखों के नीचे दिखने लगती हैं झुर्रियां

सभी इंसान चाहते है कि वह हमेशा जवान दिखे. लेकिन आजकल वक्त से पहले लोग बूढ़े हो रहे हैं. और इसकी सबसे बड़ी वजह से खराब लाइफस्टाइल और फूड हैबिट्स. कम उम्र में झुर्रियां की दिक्कत होना किसी टेंशन से कम नहीं है. आइए जानते हैं ऐसे कौन सी चीजें है जिसके खाने से आप वक्त से पहले बूढ़े होने लगते हैं.

सफेद चीनी से बनी चीजें या रिफाइंड शुगर से बनी चीजें डायबिटीज के मरीजों के लिए खतरनाक हो सकता है. सफेद चीनी स्किन और बाल दोनों के लिए बेहद खतरनाक है.

इंडिया में ऑयली और फ्राइड फूड खाना काफी ज्यादा लोग पसंद करते हैं. कई लोग इसे पकाने के लिए अनहेल्दी तेल का इस्तेमाल करते हैं. इसके साथ ही तेल को बार-बार गर्म करके यूज करने से इसका सेहत पर भारी नुकसान पहुंचता है. घर हो या बाहर ज्यादा ऑयली वाला खाना खाने से आपकी सेहत खराब हो सकती है.

शराब और सिगरेट समाज के लिए खराब माना जाता है. यह सेहत के हिसाब से खराब भी है. इन दोनों का ज्यादा सेवन करने से स्किन खराब होने लगते हैं.

गर्मी के मौसम में तुरंत प्यास बुझाने के लिए लोग सॉफ्ट ड्रिंक्स ज्यादा पीते हैं. कई लोग सॉफ्ट ड्रिंक्स के साथ-साथ एनर्जी ड्रिंक्स भी खूब पीते हैं. जिससे स्किन खराब हो सकती है. इसकी वजह से गन्ने का जूस, फ्रेश फलों का रस, लस्सी, सब्जियों का जूस जैसे नेचुरल ड्रिंक्स पिएंगे तो इससे स्किन पर ग्लो बना रहता है.

यह भी पढे –

जानिए,पैरों में सूजन भी है हार्ट डिसीज का लक्षण

Leave a Reply