‘थलाइवी’ के लिए मुआवजे की मांग पर कंगना का करारा जवाब,देखिये

कंगना रनौत के लिए पिछले कुछ साल अच्छे नहीं रहे हैं. उनकी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कोई खास कमाल नहीं कर पाई. हालांकि, कंगना खुद इसे मानने से इनकार करती हैं. बॉलीवुड की ‘क्वीन’ कही जाने वाली एक्ट्रेस अपने खिलाफ हर उस बयान को खुद के तेवर के साथ ही डील करती हैं. हाल ही में इस बात की कानाफूसी सुनाई दे रही है कि ‘थलाइवी’ के डिस्ट्रिब्यूटर ने फिल्म के फ्लॉप होने के आधार पर उनसे मुआवजे की मांग की है. इस बार कंगना ने सोशल मीडिया पर इसका खुलासा किया.

कंगना ने सोशल मीडिया पर खबर शेयर करते हुए लिखा, “यह सब मेरे खिलाफ प्रोपेगेंडा है. ‘थलाइवी’ ने रिलीज से पहले ही बजट से ज्यादा कमाई कर ली.” बॉलीवुड की ‘क्वीन’ ने दावा करते लिखा, “यह सब असल में फिल्म माफिया का काम है.

2021 में, कंगना ने राजनीतिज्ञ जयललिता पर एक बायोपिक में अभिनय किया. कंगना ‘अम्मा’ जयललिता के रोल में नजर आई थीं. यह फिल्म तमिल और हिंदी दोनों भाषाओं में रिलीज हुई थी. हालांकि, ‘थलाइवी’ बॉक्स ऑफिस पर उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर पाई. कथित तौर पर फिल्म के डिस्ट्रिब्यूटर ने फिल्म की विफलता के आधार पर अभिनेत्री से मुआवजे की मांग की है. उन्होंने कंगना से 6 करोड़ रुपए हर्जाने की मांग की.

‘डबल चिन’ से लेकर खुद को जयललिता के हूबहू सांचे में ढालाने तक, कंगना इस फिल्म के लिए काफी मेहनत की थी!

खबरों की मानें तो ‘थलाइवी’ के लिए डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी ने फिल्म के डिस्ट्रिब्सूशन राइट्स के लिए 6 करोड़ रुपये का एडवांस भुगतान किया था. अब जी ने ईमेल के जरिए रिफंड की मांग करते हुए लेटर भेजा है. हालांकि इसका जवाब अभी उन्हें नहीं मिला है. ऐसे में कहा जा रहा है कि कंपनी इसके खिलाफ अब कोर्ट का दरवाजा खटखटा सकती है. बता दें कि कंगना की फिल्म धाकड़ के भी डिस्ट्रीब्यूटर्स और प्रोड्यूर्स अपने नुकसान की भरपाई नहीं कर पाए हैं.

बता दें कि कंगना की फिल्म‘थलाइवी’ 100 करोड़ के बजट में बनी थी, लेकिन फिल्म अपनी आधी लागत भी वसूल नहीं कर पाई थी. बॉक्स ऑफिस इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक ‘थलाइवी’ ने देश भर में सिर्फ 1.91 करोड़ का कलेक्शन किया था.

यह भी पढे –

क्या तापसी पन्नू कभी कंगना रनौत से दोबारा बात करेंगी,जानिए

Leave a Reply