हिंडौन सिटी की निजी साइडिंग से पर माल लदान से 7.20 करोड़ की आय संभव

कोटा (एजेंसी/वार्ता): पश्चिमी-मध्य रेलवे के कोटा मंडल के हिंडौन सिटी रेलवे स्टेशन कि निजी साइडिंग से माल लदान शुरू होने से रेलवे को सालाना 7.20 करोड़ रुपए की आय होने की संभावना है।

आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि हिण्डौन सिटी रेलवे स्टेशन में निजी स्वामित्व वाली साइडिंग पर शुक्रवार को एक मालगाड़ी का लदान किया गया। लगभग पांच वर्ष पहले कोटा मण्डल की पहली निजी स्वामित्व वाली साइडिंग हिन्डौन सिटी में बनी थी जो कि कृषको की ओर से संचालित की जा रही थी। तब से अभी तक वहां केवल मालगाड़ियो से माल की आवक होती थी, लदान नही होता था। हाल ही में एक निजी फ़र्म ने साइडिंग का संचालन अपने हाथ में लिया गया है।

यहां से शुक्रवार को एक मालगाड़ी में लगभग 2500 मीट्रिक टन मार्बल चूरा लदान किया गया। इससे कोटा मण्डल को लगभग 20 लाख रुपये प्रति रैक राजस्व की आमदनी होगी। प्रत्येक साल लगभग 2 से 3 रैक लदान होने की संभावना है। इससे कोटा मण्डल को प्रति वर्ष लगभग 7.20 करोड रुपये राजस्व की आमदनी की संभावना है।

-एजेंसी/वार्ता

यह भी पढ़े: राजस्थान के झुंझुनू में हार्डकोर बदमाश नितेश सहित तीन को 10 साल की सजा

Leave a Reply