इसरो ने किया स्क्रैमजेट इंजन का सफल हॉट टेस्ट

चेन्नई (एजेंसी/वार्ता): भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संस्थान (इसरो) ने स्क्रैमजेट इंजन का सफल हॉट टेस्ट किया है। इसरो सूत्रों ने आज बताया कि तमिलनाडु के तिरूनेलवेली जिले में महेंद्रगिरि स्थित प्रोपल्शन रिसर्च कॉम्पलैक्स में इसरो अध्यक्ष और अंतरिक्ष विभाग सचिव एस सोमनाथ की उपस्थिति में कल शाम 11 मिनट तक इस इंजन का परीक्षण किया गया।

इस परीक्षण के सफल होने के बाद प्रक्षेपण यानों में की मदद से उपग्रहों को निर्धारित कक्षा में कम खर्च पर स्थापित करने की दिशा में एक बड़ी कामयाबी हासिल की गयी है। स्क्रैमजेट इंजन वस्तुत: रैमजेट इंजन का और आधुनिक वर्ज़न है जो हाइपरसोनिक गति से काम करता है।

यह इंजन उड़ान के दौरान ही वातावरण से ऑक्सीजन लेकर उसका सुपरसोनिक कम्बशचन करने में सक्षम है और इसके बाद यान में पहले से ही रखी गयी हाइड्रोजन के साथ इस ऑक्सीजन को मिक्स करने की सुविधा भी देता है। इस तरह यह यान में कम्बशन को बढाकर यान को वह क्षमता मुहैया कराता है जिससे ले जाये जा रहे उपग्रह को नियम कक्षा में आसानी से स्थापित किया जा सके।

अगर यान में लगने वाले इंजन में ही ऐसी क्षमता हो कि वह वातावरण से ही ऑक्सीजन ले कर यान में इस्तेमाल कर सके तो यान में ले जाये जाने वाले प्रणोदक के भार को 70 प्रतिशत तक कम किया जा सकता है।

-एजेंसी/वार्ता

यह भी पढ़े: पंजाब में आप की सरकार बनने के बाद कानून व्यवस्था चरमराई: मनोरंजन कालिया

Leave a Reply